अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (AGM) आज, गुरुवार से शुरू हो रही है, जिसमें कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (AGM) आज, गुरुवार से शुरू हो रही है। इस अहम बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। लंबे समय से चर्चा में बनी दो-स्तरीय टेस्ट प्रणाली (Two-Tier Test System) पर एक बार फिर से गंभीर विमर्श होगा। इसके साथ ही टी20 विश्व कप के विस्तार और कुछ नए देशों को आईसीसी की सदस्यता देने जैसे मुद्दे भी इस बैठक के प्रमुख एजेंडे में शामिल रहेंगे।
इस बैठक में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और हाल ही में नियुक्त हुए सीईओ संजोग गुप्ता की अगुवाई में चर्चा होगी। बैठक का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया चक्र (2025-2027) शुरू हो चुका है।
टेस्ट क्रिकेट में हो सकता है बड़ा बदलाव
आईसीसी की इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा टेस्ट क्रिकेट के दो-स्तरीय ढांचे को लेकर होगा। इसका सीधा संबंध धन आवंटन (Revenue Distribution), प्रमोशन (Promotion) और रिलिगेशन (Relegation) से है। यानी जो टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगी, उन्हें निचले स्तर पर भेजा जा सकता है, जबकि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों को ऊपरी स्तर में खेलने का मौका मिलेगा।
इस मॉडल का समर्थन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) जैसे बड़े बोर्ड कर रहे हैं। इस प्रणाली से छोटे देशों और नई टेस्ट खेलने वाली टीमों को ज्यादा मौके मिल सकते हैं। हालांकि आईसीसी के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नई प्रणाली संभवतः 2027 के बाद लागू हो सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप में और होंगे प्रतिभागी देश
आईसीसी इस AGM में टी20 वर्ल्ड कप के विस्तार को लेकर भी विचार करेगा। अभी तक इस टूर्नामेंट में 20 टीमें खेलती रही हैं, लेकिन भविष्य में इसे 24 टीमों तक बढ़ाने पर गंभीर मंथन हो रहा है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अगले साल के पहले तक टल सकता है। 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक 20 टीमों का फॉर्मेट बरकरार रहेगा। लेकिन 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और इटली जैसी नई टीमों का क्वालिफाई करना इस विस्तार के पीछे की बड़ी वजह मानी जा रही है।
इटली जैसे देशों के क्रिकेट में बढ़ती दिलचस्पी को आईसीसी नए बाजारों तक पहुंचने और क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाने के अवसर के रूप में देख रहा है। इसी वजह से टी20 विश्व कप को और बड़ा करने की रणनीति बनाई जा रही है।
वनडे वर्ल्ड कप में बदलाव की फिलहाल कोई योजना नहीं
जहां टी20 फॉर्मेट को लेकर आईसीसी आक्रामक रुख अपना रहा है, वहीं 50 ओवर के विश्व कप को लेकर अभी तक किसी विस्तार की कोई योजना नहीं है। मौजूदा ढांचे में ही वनडे विश्व कप का आयोजन जारी रहेगा। इस बार की AGM में कुछ नए सदस्य देशों को ICC में पूर्ण सदस्यता या एसोसिएट सदस्यता दिए जाने पर भी विचार हो सकता है।
ICC वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के विस्तार के लिए नए बाजारों की तलाश में है। इसी वजह से यूरोप, अमेरिका और अफ्रीकी देशों से कुछ नए नाम सदस्यता सूची में जुड़ सकते हैं।
जय शाह और आईसीसी के नए विजन पर नजरें
आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह के नेतृत्व में यह पहली बड़ी AGM है। शाह के पास क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के अलावा खेल को नए बाजारों तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। जय शाह के नेतृत्व में आईसीसी तेजी से वैश्विक संगठनों के संपर्क में है। दिसंबर 2024 में आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से शाह ने यूनान में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सत्र में फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और पूर्व IOC प्रमुख थॉमस बाक से मुलाकात कर खेल कूटनीति में भी सक्रियता दिखाई है।
टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता क्रिकेट को उन देशों में भी पहचान दिला रही है, जहां कभी इसकी मौजूदगी नहीं थी। अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका के नए बाजार ICC के लिए बेहद अहम हो गए हैं। यही वजह है कि ICC टी20 वर्ल्ड कप को 24 टीमों तक पहुंचाकर ज्यादा देशों को जोड़ना चाहता है। इससे ब्रॉडकास्टिंग, स्पॉन्सरशिप और विज्ञापन से ICC की कमाई में बड़ा इजाफा हो सकता है।