Columbus

ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा: अभिषेक शर्मा बने T20 के नंबर-1 बल्लेबाज, जानिए अन्य खिलाडियों की रैंकिंग

ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा: अभिषेक शर्मा बने T20 के नंबर-1 बल्लेबाज, जानिए अन्य खिलाडियों की रैंकिंग

आईसीसी ने ताज़ा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए टी20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज का स्थान हासिल कर लिया है। 

ICC Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ताज़ा खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है। टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाज़, गेंदबाज़ और ऑलराउंडर की कुल 9 श्रेणियों में से 5 में भारतीय खिलाड़ियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। भारत की यह सफलता ना केवल उसके खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है, बल्कि विश्व क्रिकेट में देश की मज़बूत स्थिति को भी दर्शाती है।

अभिषेक शर्मा बने T20 के नंबर-1 बल्लेबाज़

भारत के युवा और आक्रामक ओपनर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में नंबर एक बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया है। अभिषेक के अब 829 रेटिंग पॉइंट्स हैं जबकि ट्रेविस हेड 814 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। यह अभिषेक के करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। 

उन्होंने अभी तक 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.44 की औसत और 193.85 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 6 विकेट भी अपने नाम किए हैं। अभिषेक को आगामी वर्षों का T20 सुपरस्टार माना जा रहा है। उनका आक्रामक खेल, लाजवाब फुटवर्क और हर तरह के शॉट्स खेलने की क्षमता उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।

पांच रैंकिंग में भारतीयों का कब्जा

अभिषेक शर्मा के अलावा शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हुए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। ऑलराउंडरों की बात करें तो रवींद्र जडेजा टेस्ट में और हार्दिक पांड्या टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर की कुर्सी पर काबिज हैं। इसके साथ ही टीम रैंकिंग में भी भारत का जलवा कायम है। भारत वनडे और टी20 टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर बना हुआ है, जबकि टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है।

रवींद्र जडेजा: टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर

जडेजा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों की नाबाद पारी और 4 विकेट लिए। इसके चलते उन्हें 13 रेटिंग अंक मिले और वे अब कुल 422 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज उनसे 117 अंक पीछे हैं। जडेजा ने बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि गेंदबाज़ी रैंकिंग में वह 14वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में जडेजा के साथ 203 रनों की अटूट साझेदारी निभाने वाले वॉशिंगटन सुंदर भी रैंकिंग में आगे बढ़े हैं। वह टेस्ट बल्लेबाज़ों में 8 पायदान चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में भी उन्होंने 13वां स्थान साझा किया है। उन्होंने उस मैच में दो विकेट भी चटकाए थे।

जो रूट और बेन स्टोक्स की भी रैंकिंग में छलांग

टेस्ट बल्लेबाज़ों में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन पर 37 अंकों की बढ़त बना ली है। रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार 150 रन बनाए थे। वहीं, हैरी ब्रूक तीसरे और बेन डकेट 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेन स्टोक्स ने भी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वे तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जो उनकी दिसंबर 2022 के बाद की सबसे ऊंची रैंकिंग है। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में 141 रन बनाए और 5 विकेट भी चटकाए।

जोफ्रा आर्चर, जिन्होंने चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन कर 38 पायदान चढ़कर 63वें स्थान पर जगह बना ली है। वहीं, क्रिस वोक्स ने एक स्थान सुधार करते हुए 23वें स्थान पर कब्जा जमाया है।

Leave a comment