भारतीय महिला टीम ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 24 रन से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बना ली है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को ब्रिस्टल के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 24 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। भारत की इस जीत में जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर की शानदार बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई, वहीं गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड की रन गति को बांधकर रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी।
भारत की पारी: जेमिमा और अमनजोत की शानदार साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में भी डगमगाती नजर आई। पिछले मैच में शानदार शतक जड़ने वाली स्मृति मंधाना महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा भी सिर्फ तीन रन ही जोड़ सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी जरूर हुई, पर वे भी 1 रन पर आउट हो गईं।
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स और अमनजोत कौर ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी कर हालात संभाले। जेमिमा ने 41 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की आकर्षक पारी खेली।
अमनजोत कौर ने भी 40 गेंदों पर नौ चौकों की बदौलत नाबाद 63 रन बनाए और अंत तक क्रीज पर डटी रहीं। इनके साथ ऋचा घोष ने भी तेजी से रन जुटाए, उन्होंने 20 गेंदों में छह चौके लगाकर नाबाद 32 रनों की उपयोगी पारी खेली और भारत को 181 रन तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
इंग्लैंड की पारी: शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी टीम
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने 17 रन तक अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले सिर्फ एक रन, डेनियल वायट एक रन और कप्तान नेट शीवर ब्रंट 13 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और एमी जोंस ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी बनाई और इंग्लैंड को वापसी की उम्मीद दी। टैमी ब्यूमोंट ने 35 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से शानदार 54 रन बनाए, जबकि एमी जोंस ने 27 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया।
लेकिन इन दोनों के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी दोबारा लड़खड़ा गई। एलिस कैप्सी पांच रन बनाकर पवेलियन लौटीं। अंतिम ओवरों में सोफी एक्लेस्टोन ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और 23 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए, पर तब तक भारत जीत की दिशा में काफी आगे बढ़ चुका था। एम आर्लोट 12 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से श्री चरणी ने दो विकेट झटके, जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को एक-एक सफलता मिली।
सीरीज में 2-0 की बढ़त
पहले मुकाबले में भारत ने 97 रन से जीत दर्ज की थी और अब इस दूसरी जीत के साथ उसने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, हमारी टीम का संतुलन शानदार दिखा, खासकर जेमिमा और अमनजोत की साझेदारी ने हमें मजबूत स्थिति दिलाई। गेंदबाजों ने भी पूरी रणनीति के साथ काम किया।