Pune

IND vs ENG Day 1: एजबेस्टन टेस्ट में गिल का ऐतिहासिक शतक, जायसवाल चूके; पहले दिन भारत ने बनाए 310/5 रन

IND vs ENG Day 1: एजबेस्टन टेस्ट में गिल का ऐतिहासिक शतक, जायसवाल चूके; पहले दिन भारत ने बनाए 310/5 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार जुझारूपन दिखाया। बुधवार को स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि रवींद्र जडेजा 41 रन के साथ उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों के बीच 99 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है, जिसने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। ओपनर केएल राहुल महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने अपनी सटीक गेंदबाजी पर चलता किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और करुण नायर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की अहम साझेदारी की।

करुण नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए और पांच शानदार चौके लगाए, लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें स्लिप में कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद एक बार फिर यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

जायसवाल शतक से चूके

यशस्वी जायसवाल बेहद लय में दिख रहे थे और शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे, लेकिन बेन स्टोक्स की रणनीति के आगे टिक नहीं सके। 87 रनों की आकर्षक पारी खेलकर जायसवाल ने अपनी टीम को ठोस मंच दिया, लेकिन शतक से 13 रन दूर रहकर आउट हो गए। जायसवाल ने 135 गेंदों का सामना किया और 11 चौके तथा 1 छक्का जड़ा।

उनके आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे। पंत और गिल के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई, जिसने स्कोर को और आगे बढ़ाया। पंत हालांकि लंबी पारी नहीं खेल सके और 25 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर पवेलियन लौटे। टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन वह सिर्फ 1 रन बनाकर बोल्ड हो गए। क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद ने उन्हें चकमा दिया।

गिल का रिकॉर्डतोड़ शतक

कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म साबित की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया, और ऐसा करने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, विजय मांजरेकर और चेतेश्वर पुजारा यह कारनामा कर चुके हैं। गिल ने अपनी 199 गेंदों की पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए।

गिल ने बतौर कप्तान भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस तरह की उपलब्धि दर्ज की थी।

जडेजा की सधी हुई पारी

दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने संयमित बल्लेबाजी की और 41 रन बनाकर गिल का साथ दिया। जडेजा ने अब तक 78 गेंदें खेली हैं, जिसमें 4 चौके शामिल हैं। जडेजा की यह पारी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि उन्होंने गिल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए अब तक 99 रनों की साझेदारी कर ली है।

इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने 2 विकेट झटके, जबकि बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर को 1-1 विकेट मिला। हालांकि मेजबान टीम ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन गिल और जडेजा की साझेदारी तोड़ने में असफल रहे।

Leave a comment