चोट के बावजूद ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बल्लेबाजी करेंगे। बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने इसकी पुष्टि की। वहीं, केएल राहुल और शुभमन गिल की 174 रन की नाबाद साझेदारी ने भारत को मैच बचाने की उम्मीद दी है।
IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है। ऐसे में पांचवें दिन भारत को फॉलोऑन से बचाने और मैच को ड्रॉ की दिशा में ले जाने के लिए बल्लेबाजों को लंबा खेलना होगा। इसी बीच चोटिल ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
पंत की चोट—मैच में बना बड़ा मोड़
भारत की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत को गंभीर चोट लगी। दूसरे दिन जब वे रिवर्स स्वीप शॉट खेल रहे थे, तब उनका पैर गलत पोजीशन पर पड़ा और उनकी पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए गोल्फ कार्ट का सहारा लेना पड़ा। मेडिकल रिपोर्ट ने फ्रैक्चर की पुष्टि की, लेकिन इसके बावजूद पंत मैदान पर लौटे और जुझारू पारी खेली। उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाकर भारत को 358 तक पहुंचाया।
बल्लेबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा
अब यह सवाल सभी के मन में था कि क्या पंत चौथी पारी में टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरेंगे या नहीं। इस पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने साफ कर दिया है कि पंत पांचवें दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे। कोटक ने कहा- 'ऋषभ का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। वह दर्द झेल रहे हैं, लेकिन टीम की जरूरत को समझते हुए वे मैदान पर उतरेंगे। उनकी उपस्थिति हमें मानसिक मजबूती देगी।'
गिल-राहुल की साझेदारी बनी उम्मीद की किरण
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में दो विकेट शून्य पर गिर गए। लेकिन इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने मुश्किल परिस्थितियों में कमाल की साझेदारी निभाई। दोनों ने चौथे दिन स्टंप्स तक नाबाद 174 रन जोड़े। इस साझेदारी ने भारत को मैच में बनाए रखा।
कोच कोटक ने दोनों की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा— 'केएल राहुल इस सीरीज में बेहद प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में धैर्य दिखाया और टीम के लिए भरोसेमंद बल्लेबाजी की। वहीं, शुभमन गिल ने भी अपने खेल में बड़ा सुधार किया है। अब वह जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब रुकना है। यही समझदारी उन्हें खास बल्लेबाज बनाती है।'
गिल की बल्लेबाजी में आया बड़ा बदलाव
कोच कोटक ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा: 'ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर अब तक उनकी बल्लेबाजी में बड़ा सुधार दिखा है। गिल ने अब यह समझ लिया है कि कौन-सा शॉट खेलना है और किस समय गेंद को छोड़ना है। जहां जरूरत है वहां उन्होंने अटैक किया और जहां बचना था वहां खुद को कंट्रोल किया। यही समझ उन्हें एक अलग स्तर का बल्लेबाज बनाती है।'
टीम इंडिया की चुनौती
इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। इस बड़े स्कोर का जवाब देते हुए भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद गिल और राहुल की साझेदारी से मैच में वापसी की है। लेकिन अब भी टीम को फॉलोऑन से बचने और मैच को ड्रॉ की ओर ले जाने के लिए लंबी बल्लेबाजी करनी होगी।