मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के चौथे सीजन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस बार का चौथा सीजन 18 जून से 18 जुलाई 2026 तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) का चौथा सीजन अगले साल 18 जून से 18 जुलाई 2026 तक खेला जाएगा। MLC 2026 में छह टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे, जो इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा शेड्यूल है। अमेरिका में क्रिकेट के इस प्रीमियम लीग की बढ़ती लोकप्रियता और दर्शकों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
MLC ने 2025 से अपना शेड्यूल जून-जुलाई में रखा है ताकि अन्य ग्लोबल फ्रेंचाइजी लीग जैसे IPL, द हंड्रेड और CPL से टकराव न हो। MLC की शुरुआत 2023 में सिर्फ 19 मैचों से हुई थी। 2024 में मैचों की संख्या बढ़ाकर 25 कर दी गई थी। 2025 और अब 2026 से यह टूर्नामेंट 34 मुकाबलों का बन गया है।सीजन 4 में भी लीग लगातार दूसरे साल इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग से शेड्यूल टकराव से बचेगा। इसका उद्देश्य है कि दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के लिए एक व्यवस्थित और प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट सुनिश्चित किया जा सके।
MLC के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा कि सीजन-3 ने दिखा दिया कि अमेरिका में टॉप लेवल क्रिकेट की मांग तेजी से बढ़ रही है। MLC नए फैंस और दर्शकों को जोड़ रहा है। हमारा मकसद अमेरिका में क्रिकेट को मजबूत करना और नए व पुराने कॉमर्शियल पार्टनर्स के साथ रिश्ते बनाना है। ग्रेव ने आगे कहा कि ACE (American Cricket Enterprises) का लक्ष्य 2030 तक अमेरिका में 10 इंटरनेशनल स्टैंडर्ड क्रिकेट वेन्यू बनाना है। इसके लिए 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक निवेश करने की योजना है।

MLC 2026 टीम
2025 का खिताब MI न्यूयॉर्क ने अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराया और तीन सीजन में दूसरी बार खिताब जीतने का गौरव हासिल किया। MLC 2026 में हिस्सा लेने वाली छह टीमें और उनके मालिक हैं:
- लॉस एंजिलिस नाइट राइडर्स – नाइट राइडर्स ग्रुप
- MI न्यूयॉर्क – इंडियाविन स्पोर्ट्स
- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स – आनंद राजारामन और वेंकी हरिनारायण
- सिएटल ऑर्कास – जीएमआर ग्रुप, सत्या नडेला और एस सोमा सेगर
- टेक्सास सुपर किंग्स – चेन्नई सुपर किंग्स, अनुराग जैन और रॉस पेरोट जूनियर
- वॉशिंगटन फ्रीडम – संजय गोयल
MLC 2027 से लीग में दो और टीमें जोड़ने की योजना बना रही है। इसके अलावा कनाडा में विस्तार की संभावना पर भी विचार हो रहा है। यह कदम अमेरिका और कनाडा में क्रिकेट के विस्तार और नए फैंस को जोड़ने की दिशा में अहम साबित होगा।हालांकि, तारीखों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन USA क्रिकेट (USAC) ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि उसने लीग के मालिक ACE के साथ अपने अनुबंध को समाप्त करने के फैसले को वापस लिया है या नहीं।













