भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल से पहले अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। टीम इस मुकाबले में जीत के साथ कमजोरियों को दूर करना चाहेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाज स्मृति मंधाना से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
IND W vs BAN W: महिला वनडे विश्व कप (Women’s ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद अब भारतीय महिला टीम (India Women) अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Women) के खिलाफ उतरने जा रही है। यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। टीम की नजर इस मैच को जीतने के साथ-साथ उन कमजोरियों को दूर करने पर भी होगी जो सेमीफाइनल में मुश्किल पैदा कर सकती हैं।
चौथे स्थान से होगी सेमीफाइनल में एंट्री
बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बावजूद भारत अंकतालिका में चौथे स्थान पर ही रहेगा। भारत अधिकतम आठ अंक तक पहुंच सकता है, जबकि इंग्लैंड (England Women) नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। यदि इंग्लैंड रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand Women) को हरा देता है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया (Australia Women) से होगा। यह मुकाबला न केवल जीत के लिए बल्कि आत्ममूल्यांकन (self-assessment) के लिए भी अहम रहेगा।
पिछले मैच से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी

पिछले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। वर्षा से प्रभावित उस मैच में भारत ने 49 ओवरों में तीन विकेट पर 340 रन बनाए थे। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने शानदार शतक जमाए थे, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने तीसरे नंबर पर नाबाद 76 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 271 रन ही बना सकी। रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने नई गेंद से दो शुरुआती विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाई थी।
बल्लेबाजी को मिलेगी परख का मौका
हालांकि, पिछले मैच में बल्लेबाजों को अनुकूल परिस्थितियां मिली थीं इसलिए यह उनकी असली परीक्षा नहीं थी। रविवार को अगर मौसम ने साथ दिया तो भारत बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगा ताकि सेमीफाइनल से पहले सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का अभ्यास (batting practice) मिल सके। बारिश की संभावना को देखते हुए टीम का लक्ष्य शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाने का रहेगा ताकि मैच के कटने की स्थिति में भी स्कोर सुरक्षित रहे।
हरमनप्रीत कौर से बड़ी पारी की उम्मीद
कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब तक उनके बल्ले से सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन की पारी ही देखने को मिली है। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले वह बड़ी और जिम्मेदार पारी खेलना चाहेंगी ताकि आत्मविश्वास वापस पा सकें। उनका प्रदर्शन टीम की रन मशीन स्मृति मंधाना और लगातार फॉर्म में चल रहीं प्रतिका रावल के साथ निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
गेंदबाजी में सुधार की जरूरत
गेंदबाजी इकाई ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन डेथ ओवरों (death overs) में रन रोकने की क्षमता पर काम करना अभी भी जरूरी है। रेणुका सिंह ठाकुर की स्विंग गेंदबाजी टीम को अच्छी शुरुआत दे रही है पर मध्य ओवरों में स्पिनर्स को विकेट निकालने की जिम्मेदारी निभानी होगी। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ मजबूत गेंदबाजी आक्रमण (bowling attack) ही जीत की कुंजी साबित होगा।













