Pune

Kriti Sanon: इंजीनियरिंग छोड़ हीरोपंती से डेब्यू, ‘मिमी’ से जीता नेशनल अवॉर्ड और बनीं बॉलीवुड स्टार

Kriti Sanon: इंजीनियरिंग छोड़ हीरोपंती से डेब्यू, ‘मिमी’ से जीता नेशनल अवॉर्ड और बनीं बॉलीवुड स्टार

कृति सेनन ने इंजीनियरिंग छोड़कर फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने हीरोपंती से डेब्यू किया और मिमी के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। आज वह टॉप एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं।

Kriti Sanon: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में नाम कमाने वाली हर एक्ट्रेस की कहानी आसान नहीं होती। आज जिस कृति सेनन को लोग टॉप एक्ट्रेस, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और सफल बिजनेसवुमन के रूप में जानते हैं, उनकी राह संघर्षों और ठोकरों से होकर गुज़री है। इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाली कृति ने जिस तरह अपनी ज़िंदगी को बदला, वह प्रेरणादायक है।

इंजीनियरिंग से फिल्मों तक का सफर

27 जुलाई, 1990 को दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मीं कृति सेनन बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी थीं। उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट और मां प्रोफेसर हैं। माता-पिता की इच्छा थी कि कृति एक स्थिर करियर चुनें। इसी कारण उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। लेकिन दिल में फिल्मी दुनिया का सपना हमेशा जिंदा रहा। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की और छोटे-छोटे ब्रांड शूट किए। यहीं से उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली जुनून कैमरे के सामने है।

पहली ठोकर और आंखों में आंसू

कृति ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि अपने शुरुआती मॉडलिंग दिनों में उन्होंने एक रैंप शो किया। एक फार्महाउस में हुए इस शो के दौरान उनकी हील गीली मिट्टी में धंस गई। वह संभल नहीं पाईं और लड़खड़ा गईं। कोरियोग्राफर ने सबके सामने उन्हें डांट दिया। कृति बताती हैं— 'मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई, मैं वहीं रो पड़ी। पर उसी दिन तय कर लिया कि ये मुझे तोड़ नहीं सकता।' यही घटना उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उन्होंने खुद को और ज्यादा मेहनत करने के लिए तैयार कर लिया।

तेलुगु सिनेमा से मिली पहली पहचान

2014 में कृति ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। महेश बाबू के साथ उनकी तेलुगु फिल्म ‘1: नेनोक्कादीन’ रिलीज़ हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट तो नहीं रही, लेकिन कृति के लुक्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस की खूब तारीफ हुई। इसी फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड का ऑफर मिला।

‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड एंट्री

कृति सेनन ने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ ने भी अपना डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और कृति की एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया। ‘हीरोपंती’ के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्हें कई बड़े डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ काम करने का मौका मिला। यही से उनके करियर की असली शुरुआत हुई।

सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला

‘दिलवाले’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘राब्ता’ जैसी फिल्मों ने कृति को एक भरोसेमंद अभिनेत्री बना दिया। हालांकि बीच में ‘आदिपुरुष’ और ‘गणपत’ जैसी फिल्मों को लेकर विवाद और क्रिटिसिज़्म भी हुआ, लेकिन कृति ने हार नहीं मानी।

‘मिमी’ से करियर का सबसे बड़ा मोड़

फिल्म ‘मिमी’ 2021 में आई और इसने कृति सेनन की जिंदगी बदल दी। इसमें उन्होंने एक ऐसी महिला का रोल किया जो बच्चे को जन्म देने के लिए सरोगेट मां बनती है। उनकी एक्टिंग को हर किसी ने सराहा। इस फिल्म की वजह से कृति को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। यह अवॉर्ड मिलने के बाद वह सीधे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं।

अब एक्ट्रेस ही नहीं, निर्माता भी

कृति सेनन ने सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करने तक ही खुद को नहीं रोका। उन्होंने ‘दो पत्ती’ नाम की फिल्म बनाकर प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा। इसके साथ ही वह कई बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर हैं। कृति ने अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड भी शुरू किया है।

Leave a comment