बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और तान्या मित्तल को फटकार लगाई। डबल एविक्शन की तैयारी और घर के अंदर कंटेस्टेंट्स की रणनीति को लेकर रोमांच बढ़ गया।
Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स को खुली क्लास लगाई। पिछले हफ्ते तान्या मित्तल और नीलम गिरी की क्लास लगी थी, वहीं इस हफ्ते भी तान्या को फटकार सुनाई गई। इसके साथ ही फरहाना भट्ट को भी सलमान ने खरी-खोटी सुनाई। अब वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बारी थी, जिन्हें होस्ट ने आईना दिखाते हुए अपनी बात बताई।
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर को मिली फटकार
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें सलमान खान अभिषेक बजाज से कहते नजर आए, "अभिषेक तुम यूनीक पर्सनैलिटी हो। यहां तक कि अशनूर, इस सिचुएशन के लिए आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि आप इतनी शैडो में रही हो अभिषेक के साथ कि वो तो छा गया लेकिन आप दब के रह गईं।"
सलमान ने अशनूर को आईना दिखाते हुए कहा कि उन्हें अपने व्यक्तित्व के दम पर आगे आना चाहिए था, लेकिन उन्होंने पीछे रहकर मौका गंवा दिया। इस बात से अशनूर काफी नाराज होकर वहां से चली गईं।
तान्या मित्तल पर उंगली उठाना, अभिषेक को फटकार
अभिषेक बजाज को सलमान ने तान्या मित्तल के कैरेक्टर पर उंगली उठाने के लिए भी फटकार लगाई। सलमान ने कहा, "तान्या तो तुझ पर फुल फ्लर्ट करना चाहती है भाई। तो कॉम्प्लीमेंट लेते समय इन्होंने कॉम्प्लीमेंट ले लिया और बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया। यहां पर कैरेक्टर एसेसिनेशन हो रहा है। यह जो हंसी की आड़ में अशनूर, जो पूरा ये खा गए हैं। कहीं कुछ ज्यादा ही देर न हो जाए।"

सलमान की इस फटकार के बाद अभिषेक और अशनूर के बीच का टेंशन साफ तौर पर दिखाई दिया। अशनूर की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हुआ कि उन्हें अपनी स्थिति और भूमिका पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत थी।
डबल एविक्शन की तैयारी, अभिषेक का भविष्य
बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 में डबल एविक्शन (Double Eviction) होने वाला है। इसके तहत अभिषेक बजाज के भी एलिमिनेट होने की संभावना है। सलमान खान की फटकार और अशनूर को सच दिखाने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों का रिश्ता और घर में उनकी स्थिति किस दिशा में जाएगी।
मृदुल तिवारी को भी मिली फटकार
साथ ही वीकेंड का वार में मृदुल तिवारी को भी कैप्टेंसी टास्क में उनकी अग्रेशन के कारण फटकार दी जाएगी। यह एपिसोड दर्शकों के लिए रोमांचक और ड्रामेटिक साबित होने वाला है।
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स की जंग
बीते एपिसोड में सलमान खान लगातार कंटेस्टेंट्स की कमजोरी और गलतियों को उजागर करते हुए उन्हें सही राह दिखा रहे हैं। इससे घर के भीतर की राजनीति, रणनीति और भावनात्मक टकराव और ज्यादा स्पष्ट हो रहा है। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की तकरार भी इसी का हिस्सा बन रही है।













