जयपुर की सवाई मान सिंह स्टेडियम में रविवार रात क्रिकेट का रंग कुछ और ही था। एक तरफ घरेलू दर्शक राजस्थान रॉयल्स की जीत का सपना देख रहे थे, तो दूसरी ओर विराट कोहली और फिल साल्ट की जोड़ी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उनके ही घरेलू मैदान सवाई मान सिंह स्टेडियम में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान की टीम ने 173 रन बनाए थे, लेकिन बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी के सामने यह स्कोर बौना साबित हुआ। आरसीबी ने यह लक्ष्य महज 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम की इस शानदार जीत में विराट कोहली और फिल साल्ट ने अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान की बल्लेबाज़ी - जायसवाल चमके

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत तेज़ रही, खासकर यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकली 75 रनों की पारी ने कुछ उम्मीदें जगाईं। ध्रुव जुरेल ने 35 और रियान पराग ने 30 रन जोड़कर स्कोर को 173 तक पहुंचाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर की कमजोरी एक बार फिर सामने आई। RCB के गेंदबाजों ने संयम से बॉलिंग करते हुए बड़े स्कोर को रोक दिया।
साल्ट की तूफानी शुरुआत, विराट की फिनिशिंग क्लास
174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आग बरसाने आ गई। फिल साल्ट ने सिर्फ 33 गेंदों में 65 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उनके हर शॉट में आक्रामकता और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। दूसरी तरफ विराट कोहली ने अनुभव का कमाल दिखाते हुए 45 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने चौकों और छक्कों से ज्यादा स्ट्राइक रोटेट कर दबाव दूर रखा और टीम को मजबूती दी। साल्ट के आउट होने के बाद विराट ने पडिक्कल के साथ 83 रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा बना दिया।

राजस्थान की गेंदबाजी बेदम
राजस्थान ने मैच बचाने के लिए सात गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन विराट और साल्ट के आगे कोई टिक नहीं पाया। एकमात्र सफलता कुमार कार्तिकेय के खाते में गई, जिन्होंने साल्ट को आउट किया। बाकी सभी गेंदबाज बेंगलुरु की रणनीति के आगे बिखरते नज़र आए। इस मैच में जहां यशस्वी जायसवाल की 75 रनों की पारी ने राजस्थान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वहीं विराट कोहली का अनुभव और संयम काम आया। दोनों की बल्लेबाजी क्लास की मिसाल थी, लेकिन विराट की पारी टीम के लिए जीत लेकर आई। इस शानदार जीत के साथ RCB ने IPL 2025 में खेले 6 मुकाबलों में अपनी चौथी जीत दर्ज की।













