इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के 19वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के भविष्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाहते हैं और उनकी नजर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2026 के 19वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बड़ा ट्रेड संभव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अगले सीजन टीम के लिए नहीं खेलेंगे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने में रुचि दिखाई है और दोनों टीमों के बीच बातचीत जारी है।
ताज़ा जानकारी के अनुसार, राजस्थान इस ट्रेड डील में सैमसन के बदले चेन्नई से ऋतुराज गायकवाड़ या रवींद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को लेने की मांग कर रही है।
राजस्थान रॉयल्स छोड़ना क्यों चाहते हैं संजू सैमसन?
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, संजू सैमसन का फ्रेंचाइजी छोड़ने का मुख्य कारण पिछले सीजन में जोस बटलर को रिटेन न करना है। सैमसन ने खुद कहा था कि बटलर को जाने देना उनके करियर के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा। माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट के साथ उनके विचार मेल नहीं खा रहे, जिसके चलते उन्होंने बदलाव का मन बना लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने CSK से संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक खिलाड़ी की मांग की है।
- रवींद्र जडेजा: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और पूर्व CSK कप्तान।
- ऋतुराज गायकवाड़: मौजूदा CSK कप्तान और बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज।
- शिवम दुबे का नाम भी आया
ट्रेड चर्चाओं में ऑलराउंडर शिवम दुबे का नाम भी सामने आया था, लेकिन CSK उन्हें भी छोड़ने के पक्ष में नहीं है। इस वजह से ट्रेड डील फिलहाल ठप पड़ी हुई है।
ट्रेड या ऑक्शन – आगे क्या?
दिसंबर 2025 में IPL 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होना है। हालांकि, ऑक्शन में संजू सैमसन का नाम आने की संभावना बेहद कम है क्योंकि: अगर CSK के साथ डील नहीं बनी, तो राजस्थान उन्हें किसी और टीम को ट्रेड कर सकती है। फ्रेंचाइजी के पास अंतिम फैसला लेने का अधिकार है, भले ही खिलाड़ी रिलीज़ की मांग करे।
एक संभावना यह भी है कि मतभेद दूर होने पर सैमसन राजस्थान रॉयल्स के साथ बने रहें, लेकिन मौजूदा हालात देखकर यह मुश्किल लग रहा है। राजस्थान टीम के लिए सैमसन सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि लंबे समय से कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे अहम खिलाड़ी हैं।