भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका होगा।
India vs England 4th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज 2025 अब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। वोक्स मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन को पछाड़ सकते हैं।
केवल 4 विकेट दूर हैं वोक्स
ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक क्रिस वोक्स 7 टेस्ट मैचों में 35 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और वे इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिनके नाम मैनचेस्टर में 38 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में यदि वोक्स इस मुकाबले में 4 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वे एंडरसन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर आ जाएंगे।
मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
- एलेक बेडसर - 51 विकेट
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 46 विकेट
- जेम्स एंडरसन - 38 विकेट
- क्रिस वोक्स - 35 विकेट
- जिम लेकर - 27 विकेट
मैनचेस्टर में वोक्स का शानदार रिकॉर्ड
क्रिस वोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अब तक जबरदस्त गेंदबाजी की है। उन्होंने इस मैदान पर दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। उनका बॉलिंग औसत 17.37 का है, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए शानदार आंकड़ा माना जाता है। वोक्स का यह रिकॉर्ड दिखाता है कि वे इस मैदान पर कितना असरदार साबित होते हैं और भारत के बल्लेबाजों के लिए वह इस टेस्ट में एक बार फिर बड़ी चुनौती बनने वाले हैं।
भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन?
- लीड्स टेस्ट: 1 विकेट
- बर्मिंघम टेस्ट: 2 विकेट
- लॉर्ड्स टेस्ट: 4 विकेट
इस सीरीज में अब तक वोक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने तीनों मैच खेले हैं और कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि वोक्स का लय में आना इंग्लैंड के लिए अच्छा संकेत है, खासतौर पर मैनचेस्टर जैसी पिच पर, जहां वे पहले ही कई बार बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं।