Columbus

लखनऊ कैंट हादसा: तेज रफ्तार थार और ई-रिक्शा की टक्कर से दो की मौत, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ कैंट हादसा: तेज रफ्तार थार और ई-रिक्शा की टक्कर से दो की मौत, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ कैंट में तेज रफ्तार थार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत और छह घायल हुए। पुलिस ने आरोपी अक्षय सिंह को गिरफ्तार किया, जो मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा था।

लखनऊ: उत्तरप्रदेश केलखनऊ कैंट क्षेत्र में शनिवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। बनिया मोहाल चौराहे के पास तेज रफ्तार थार ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी अक्षय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ में ई-रिक्शा हादसा का आरोपी गिरफ्तार

शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे लखनऊ कैंट के बनिया मोहाल चौराहे पर यह हादसा हुआ। खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ दोस्त एक ही ई-रिक्शा में सवार थे। अचानक तेज रफ्तार से आती थार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने तुरंत पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को नजदीकी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक उमेश साहू और उसका दोस्त मोहित राजपूत की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपी अक्षय सिंह को पुलिस ने उसी रात सुशांत गोल्फ सिटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

हादसे से उमेश और मोहित के घर में मातम

इस हादसे ने उमेश और मोहित के परिवारों की खुशियां छीन लीं। रविवार को जब दोनों के शव घर पहुंचे तो चीख-पुकार और कोहराम मच गया। शेरपुर लवल गांव निवासी उमेश के घर पर गम का साया छा गया। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, ऐसे में उमेश पूरे परिवार का सहारा था। ई-रिक्शा चलाकर वह घर का खर्च उठाता था और हाल ही में किस्तों पर नया रिक्शा खरीदा था।

मोहित राजपूत की स्थिति और भी दर्दनाक रही। उसकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी और पत्नी संध्या गर्भवती है। परिवार ने पूरी रात उसे पति की मौत की खबर नहीं दी। रविवार को शव घर पहुंचा तो संध्या बार-बार बेहोश हो गई। गांव के लोग परिवार को संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन मातम का माहौल हर चेहरे पर साफ दिखा।

सीसीटीवी फुटेज से खुला ई-रिक्शा हादसे का सच

पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में थार की तेज रफ्तार और ई-रिक्शा से टक्कर का पूरा दृश्य सामने आया। पुलिस का कहना है कि आरोपी गाड़ी काफी तेज चला रहा था और संतुलन खोने पर ई-रिक्शा से भिड़ गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने लोकेशन ट्रैकिंग और गहन जांच के बाद उसे उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया। कैंट थाने में रायबरेली निवासी महावीर प्रसाद की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्षय सिंह मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा था।

हादसे की जांच जारी

कैंट पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है और उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। पुलिस की ओर से यह भी कहा गया कि लापरवाह ड्राइविंग पर सख्ती बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

इस घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार गाड़ियों की समस्या पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। परिवार अपने सहारों को खो चुके हैं और गांवों में मातम पसरा है। यह हादसा सिर्फ दो परिवारों को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाला है।

Leave a comment