उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने अपनी ही सास और ससुर को चाकू से गोदकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पत्नी से झगड़े के बाद दामाद ने बरपाया कहर
पुलिस के मुताबिक, आरोपी जगदीप निशातगंज का रहने वाला है और शराब की लत का शिकार है। करीब दस साल पहले उसकी शादी पूनम नाम की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में तनाव बना रहा। रोजाना की मारपीट और बदसलूकी से परेशान होकर पूनम अप्रैल महीने में अपने तीन साल के बेटे के साथ मायके चली आई थी और तभी से गढ़ी कनौरा इलाके में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे जगदीप नशे की हालत में ससुराल पहुंचा। उसने पूनम से वापस घर चलने को कहा, लेकिन बातों-बातों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि झगड़ा हाथापाई में बदल गया। बीच-बचाव करने आए पूनम के माता-पिता अनंत राम और आशा देवी को भी उसने नहीं बख्शा। पहले तीनों को धक्का देकर गिराया, फिर अपने बैग से चाकू निकालकर अनंत राम और आशा देवी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
मोहल्लेवालों ने दौड़कर दबोचा
घटना की आवाजें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अनंत राम और आशा देवी खून से लथपथ जमीन पर गिर चुके थे। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मोहल्लेवालों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। वहीं, घायल दंपति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक अनंत राम रेलवे आरपीएसएफ से रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल थे, जबकि पूनम एक स्कूल में शिक्षिका हैं। पूनम की तहरीर पर आरोपी जगदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।