Pune

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 264 रन, ऋषभ पंत हुए चोटिल

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 264 रन, ऋषभ पंत हुए चोटिल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले की शुरुआत बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में हुई। इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

IND vs ENG 4th Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार, 24 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हुआ। पहले दिन भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक चार विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (19*) और शार्दुल ठाकुर (19*) नाबाद हैं। दिन का खेल खराब रोशनी के कारण समय से पहले खत्म कर दिया गया।

सधी हुई शुरुआत: यशस्वी और राहुल की साझेदारी

भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की, जिन्होंने पहले सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर थामा। दोनों ने संयमित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की। हालांकि, दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने वापसी की। क्रिस वोक्स ने केएल राहुल (46 रन, 98 गेंद, 4 चौके) को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कर भारत को पहला झटका दिया।

पहले विकेट के गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल ने 96 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 107 गेंदों में 58 रन बनाए और लियाम डॉसन की गेंद पर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे। डॉसन ने आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए अहम विकेट हासिल किया। इसके तुरंत बाद कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। उन्हें बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। गिल सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पंत-सुदर्शन की साझेदारी, फिर बड़ा झटका

तीसरे सत्र में ऋषभ पंत और साई सुदर्शन ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने 151 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें सात शानदार चौके शामिल रहे। लेकिन इसी दौरान भारत को बड़ा झटका तब लगा जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए। बल्लेबाजी करते समय उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई। 

उनके पैर में सूजन आ गई और खून भी निकलता दिखा। हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें एंबुलेंस के सहारे मैदान से बाहर ले जाया गया। पंत को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने 48 गेंदों पर 37 रन (2 चौके, 1 छक्का) बनाए।

इंग्लैंड की गेंदबाजी

मैनचेस्टर की पिच पर पहले दिन बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई नहीं हुई, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, और डॉसन ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर भारत की लय तोड़ने की कोशिश की। लियाम डॉसन, जो लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं, ने शानदार लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी की। बेन स्टोक्स ने भी सटीक गेंदें फेंककर भारत के मध्यक्रम को परेशान किया।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत 264/4 के स्कोर पर पहुंच गया। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा 37 गेंदों में 19 रन और शार्दुल ठाकुर 36 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले साई सुदर्शन (61) और ऋषभ पंत (37) ने मध्यक्रम को मजबूती देने का प्रयास किया। यशस्वी जायसवाल (58) और केएल राहुल (46) ने पारी को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर में विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से भारत बड़ी साझेदारी बनाने से चूक गया।

Leave a comment