Pune

MCA ने अंकित चव्हाण को बनाया अंडर-14 टीम का हेड कोच, IPL Spot Fixing 2013 मामले में जा चुके हैं जेल

MCA ने अंकित चव्हाण को बनाया अंडर-14 टीम का हेड कोच, IPL Spot Fixing 2013 मामले में जा चुके हैं जेल

आईपीएल 2013 का स्पॉट फिक्सिंग कांड भारतीय क्रिकेट के सबसे काले अध्यायों में आज भी याद किया जाता है, जिसने एस. श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के कई खिलाड़ियों का करियर तबाह कर दिया था।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय क्रिकेट में 2013 का आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाला आज भी एक काला अध्याय माना जाता है। इसी प्रकरण में दोषी पाए गए राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर अंकित चव्हाण एक दशक बाद क्रिकेट में नई भूमिका में वापसी कर रहे हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने अंकित चव्हाण को अपनी अंडर-14 टीम का हेड कोच नियुक्त किया है, जिससे उनका क्रिकेट करियर एक नई दिशा लेने जा रहा है।

2013 में लगा था आजीवन बैन

2013 में दिल्ली पुलिस ने आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अजीत चंडिला और अंकित चव्हाण को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने तीनों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि 2015 में दिल्ली ट्रायल कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इन्हें बरी कर दिया, लेकिन बीसीसीआई ने बैन जारी रखा। बाद में 2021 में अंकित चव्हाण के प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया गया, जिसके चलते 2023 में वह फिर प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट में लौट सके।

कोचिंग में शुरू की दूसरी पारी

अंकित चव्हाण ने हार नहीं मानी और अपनी कोचिंग योग्यताएं पूरी कीं। उन्होंने लेवल-1 कोचिंग सर्टिफिकेशन हासिल किया और क्लब क्रिकेट में भी सक्रिय रहे। अब MCA ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मुंबई की अंडर-14 टीम का हेड कोच बना दिया है। ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में अंकित ने कहा, यह मेरे जीवन की दूसरी पारी है और मैं MCA का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर दोबारा विश्वास जताया। मेरा मकसद है कि बच्चों की नींव मजबूत करूं ताकि भविष्य में वे बेहतरीन खिलाड़ी बन सकें।

क्यों खास है यह नियुक्ति?

मुंबई क्रिकेट हमेशा से प्रतिभाओं को तराशने के लिए मशहूर रहा है। सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे कई दिग्गज यहीं से निकले हैं। ऐसे में MCA का अंकित चव्हाण को अंडर-14 टीम की जिम्मेदारी सौंपना यह बताता है कि संस्था ने उन्हें दूसरी बार मौका देकर विश्वास जताया है। अंकित ने अब तक 18 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 13 आईपीएल मैच खेले हैं। उनका अनुभव यकीनन नन्हे खिलाड़ियों को सीखाने में मददगार साबित होगा।

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू सीजन के लिए अन्य अहम नियुक्तियों का भी एलान किया है। ओंकार साल्वी रणजी ट्रॉफी टीम के कोच बने रहेंगे। उनके नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिसके बाद उन्हें IPL फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का गेंदबाजी कोच भी बनाया गया था। वहीं, संदीप पाटिल को एक बार फिर MCA की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

क्यों चर्चा में था अंकित का नाम?

अंकित चव्हाण ने उस दौर में भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी थी जब उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे। माना जाता है कि उन्होंने एक ओवर में जानबूझकर ज्यादा रन लुटाए थे, जिसके एवज में बुकीज से पैसे लिए गए। हालांकि कानूनी रूप से वह आरोपों से बरी हो गए, लेकिन बीसीसीआई ने उनके करियर पर रोक लगा दी थी।

Leave a comment