Pune

MLC 2025: एमआई न्यूयॉर्क दूसरी बार बना चैंपियन, फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से दी मात

MLC 2025: एमआई न्यूयॉर्क दूसरी बार बना चैंपियन, फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से दी मात

मेजर लीग क्रिकेट 2025 का खिताब एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक संघर्ष देखने को मिला।

MLC 2025 Final: रोमांचक मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी हाई वोल्टेज थ्रिलर से कम नहीं रहा। अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2025) के फाइनल मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने वॉशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को करीबी अंतर से हराकर दूसरी बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। 

डलास में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए। जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 5 विकेट पर 175 रन ही बना सकी और एमआई न्यूयॉर्क ने यह मैच 5 रन से जीतकर इतिहास रच दिया।

दूसरी बार चैंपियन बना MI New York

2023 में पहला खिताब, और अब 2025 में दूसरा खिताब। एमआई न्यूयॉर्क ने दिखा दिया कि क्यों यह फ्रेंचाइजी मेजर लीग क्रिकेट की सबसे सफल और भरोसेमंद टीम बन चुकी है। साल 2024 में वॉशिंगटन फ्रीडम ने चैंपियन बनकर MI न्यूयॉर्क का विजयरथ रोका था, लेकिन 2025 में MI न्यूयॉर्क ने उसी टीम से ट्रॉफी छीन ली। कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में इस टीम ने बेहद संघर्षपूर्ण सीजन के बाद यह ट्रॉफी अपने नाम की।

मैच का हाल: क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी ने रखी जीत की नींव

फाइनल मुकाबले में वॉशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एमआई न्यूयॉर्क के बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की और विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 77 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि डी कॉक के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। MI न्यूयॉर्क की पारी 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन पर समाप्त हुई।

वॉशिंगटन फ्रीडम की पारी: आखिरी ओवर में टूटी उम्मीदें

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ बनाए रखी। ग्लेन फिलिप्स ने संघर्ष करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। आखिरी ओवर में 12 रन की जरूरत थी लेकिन एमआई न्यूयॉर्क के गेंदबाज रुशिल उगरकर (Rushil Ugarkar) ने धैर्य और अनुभव के साथ गेंदबाजी की और 12 रन का बचाव कर अपनी टीम को दूसरी बार चैंपियन बना दिया।

उगरकर ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने भी 32 रन देकर 2 विकेट झटके और मैच में निर्णायक भूमिका निभाई।

Leave a comment