वॉर्नर ब्रदर्स ने अपनी चर्चित फिल्म 'मॉर्टल कॉम्बैट II' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो मशहूर वीडियो गेम सीरीज पर आधारित है। यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Mortal Kombat II Trailer: वार्नर ब्रदर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मोर्टल कॉम्बैट II’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म मशहूर वीडियो गेम सीरीज 'Mortal Kombat' पर आधारित है, जिसे दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली हुई है। ट्रेलर के रिलीज होते ही इसे यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। महज तीन घंटे में ही इस ट्रेलर को 80 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस बार हिंदी भाषा में भी इस ट्रेलर को रिलीज किया गया है ताकि भारत के दर्शक भी इसे पूरी तरह से एन्जॉय कर सकें। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स और मशहूर कैरेक्टर्स की वापसी से फैंस बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
ढाई मिनट के ट्रेलर में भरपूर एक्शन और इमोशन
इस नए ट्रेलर में जॉनी केज (कार्ल अर्बन) के किरदार पर खास फोकस किया गया है। फिल्म की कहानी वहीं से आगे बढ़ती नजर आती है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था। ट्रेलर में दिखाया गया है कि लॉर्ड रैडेन जॉनी केज को मॉर्टल कॉम्बैट टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए बुलाते हैं। फिल्म में फैंस के पसंदीदा कैरेक्टर्स जैसे - किटाना, शाओ खान, लियू कांग, जैक्स और बाराका की झलक भी देखने को मिलती है।
ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है कि इस बार फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन, ह्यूमर और थ्रिल देखने को मिलेगा। खासकर जॉनी केज का मजेदार और चुलबुला स्वभाव फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी का तड़का भी लगाने वाला है।
R रेटिंग के साथ आएगी फिल्म, एक्शन और गोर भरपूर
फिल्म को R रेटिंग मिली है यानी इसमें एक्शन, खून-खराबा और वायलेंस भरपूर देखने को मिलेगा। ट्रेलर में स्कॉर्पियन और नूब साइबोट के बीच जबरदस्त फाइट को दिखाया गया है, जो एक्शन लवर्स के लिए बड़ी ट्रीट साबित होगी। इस बार फिल्म की स्टोरीलाइन को ज्यादा थ्रिलिंग और मनोरंजक बनाने की कोशिश की गई है ताकि न केवल गेम लवर्स बल्कि आम दर्शक भी इससे कनेक्ट कर सकें।
यूट्यूब पर ट्रेलर को लेकर फैंस लगातार पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हैंडसम होना ही मेरी पावर है” (यह डायलॉग फिल्म में कार्ल अर्बन का है)। वहीं एक और यूजर ने कहा, मोर्टल कॉम्बैट और संकेत सर की वापसी के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहला भाग शानदार था, दूसरा पार्ट देखने का बेसब्री से इंतजार है।
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
इस फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं:
- कार्ल अर्बन (जॉनी केज के रोल में)
- मार्टिन फोर्ड
- एडलिन रूडोल्फ
- जेसिका मैकनेमी
- लुईस टैन
- जो तस्लीम (सब-जीरो के रोल में)
हिरोयुकी सनाडा (स्कॉर्पियन के रोल में)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म की कहानी का फोकस लियू कांग के बजाय जॉनी केज के इर्द-गिर्द ज्यादा होगा, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। ‘Mortal Kombat II’ फिल्म 24 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। भारत में यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।