Pune

PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी का वार, बोले- अब होगी जुमलों की बारिश

PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी का वार, बोले- अब होगी जुमलों की बारिश

PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने सियासी हमला बोला। एक्स पर 11 बिंदुओं में चीनी मिल, अपराध, मटन पार्टी और जुमलों की बारिश जैसे मुद्दों पर तंज कसते हुए BJP पर निशाना साधा।

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ तेज हैं और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में पहुंचकर करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। लेकिन विपक्षी नेता एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्विटर (एक्स) पर इस दौरे को लेकर बीजेपी सरकार पर सत्ताधारी रवैये और कथित ढोंग को लेकर कड़ा हमला बोला है।

11 बिंदुओं में तेजस्वी का आरोप का माला

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर 11 आरोप प्रसारित किए हैं जिसमें चीनी मिल वादे, अपराध नियंत्रित न होना, जंगलराज, जुमलों की बारिश, महंगी रैली खर्च, टेलीप्रॉम्टर ड्रामा और धार्मिक-सीमित बहस की ओर इशारा शामिल है। उनके अनुसार, यह दौरा सिर्फ दिखावा और प्रचार का हिस्सा प्रतीत होता है।

'जुमलों की मूसलाधार बारिश'

एक बिंदु में तेजस्वी ने लिखा है कि पीएम ‘इतनी ढेरों बातें करेंगे कि इंद्रदेवता भी शर्माएंगे’। यह कटाक्ष भ्रष्टाचार और वास्तविकता की कमी पर केंद्रित है – जो सिर्फ विपक्ष को सांत्वना देने के लिए प्रायोजित बयानबाजी लगती है।

महंगी रैली और ‘पॉलिटिकल साइंस’ की कक्षा

तेजस्वी ने कहा कि, मोदी और बीजेपी चुनाव प्रचार पर भारी खर्च करेंगे, महंगी रैली करवाएंगे, और दो दिनों के लिए विशुद्ध 'राजनीतिक विज्ञान' पढ़ाएंगे। उनका इशारा इस ओर है कि रैली की वास्तविक योजना सिर्फ दिल्ली लौट के तैयारी में है, जबकि बिहार की आम जनता इस खर्च से फायदेमंद नहीं होती।

'अनियंत्रित अपराध और जंगलराज'

तेजस्वी ने बिहार में बढ़ते अपराध और जंगलराज की स्थितियों का आरोप पूर्व सरकारों के बजाय वर्तमान सरकार पर लगाया है। उनका कहना है कि बीजेपी भय और डर की राजनीति पर ज्यादा भरोसा कर रही है, बजाय की अपराध और विकास पर काम करने की।

विपक्ष और तुष्टिकरण के मुद्दों पर निशाना

तेजस्वी ने ‘लालू प्रसाद’, ‘आरजेडी’, ‘मुसलमान’ जैसे शब्दों के उपयोग की ओर भी इशारा किया है, जिन्हें वे चुनावी फैक्टर बनाने की साजिश मानते हैं। उनका कथन है कि बीजेपी इस तरह के मुद्दों से ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक माहौल कायम करने की कोशिश करेगी।

सवालों के घेरे में चंपारण दौरा

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी का दौरा सिर्फ चंपारण क्षेत्र में उनके मजबूत वोटबैंक को दोहराने की रणनीति है। 2020 में यहां बीजेपी-एनडीए ने 17 में से 15 सीटें जीती थीं। वे दावा करते हैं कि मोतिहारी से एक बार फिर उनकी वही चुनावी मंशा नजर आएगी।

 

Leave a comment