सितंबर के पहले पखवाड़े में तीन नए म्यूचुअल फंड ऑफर (NFO) लॉन्च होंगे- Union Diversified Equity All Cap Active FoF, Baroda BNP Paribas Business Conglomerates Fund और Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund। सभी स्कीमें ओपन-एंडेड इक्विटी फंड हैं, जिनमें न्यूनतम ₹1,000 से निवेश संभव है और रिस्कोमीटर पर इन्हें "बहुत अधिक जोखिम" श्रेणी में रखा गया है।
Upcoming NFOs: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए सितंबर की शुरुआत तीन नए निवेश विकल्प लेकर आ रही है। 1 से 17 सितंबर 2025 के बीच लॉन्च होने वाले ये NFOs अलग-अलग रणनीतियों पर आधारित हैं। यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड (1-15 सितंबर) फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में आएगा, जबकि बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस कांग्लोमरेट्स फंड (2-15 सितंबर) बड़े बिजनेस हाउसों पर फोकस करेगा। बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड (3-17 सितंबर) इंडेक्स आधारित निवेश का अवसर देगा। तीनों स्कीम्स का लक्ष्य लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि है।
Union Diversified Equity All Cap Active Fund of Fund
यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी 1 सितंबर 2025 को यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड लेकर आ रही है। यह ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड है। निवेशक 15 सितंबर तक इसमें पैसा लगा सकते हैं। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 रुपये रखी गई है।
इस फंड का कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है, लेकिन यदि कोई निवेशक एक साल के भीतर पैसा निकालता है तो उसे 1 प्रतिशत एग्जिट लोड चुकाना होगा। इस स्कीम के फंड मैनेजर गौरव चोपड़ा और प्रतीक धर्मशी हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है और इसे बहुत अधिक जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है।
इस स्कीम का उद्देश्य लंबी अवधि में पूंजी वृद्धि है। यह फंड मुख्य रूप से अन्य इक्विटी फंड्स में निवेश करेगा और अलग-अलग मार्केट कैप पर आधारित फंड्स को शामिल करेगा। इसकी एसेट एलोकेशन रणनीति फंड ऑफ फंड स्ट्रक्चर पर आधारित होगी।
Baroda BNP Paribas Business Conglomerate Fund
दूसरा NFO बड़ौदा बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड लॉन्च करने जा रहा है। इसका नाम है बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस कांग्लोमरेट फंड। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। इस फंड की सब्सक्रिप्शन अवधि 2 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक रहेगी।
निवेशक इसमें भी न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, यदि कोई निवेशक अपनी 10 प्रतिशत से अधिक यूनिट्स एक साल के भीतर बेचता है, तो उसे 1 प्रतिशत एग्जिट लोड देना होगा।
जीतेन्द्र श्रीराम और कुशांत अरोड़ा इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Select Business Groups TRI है। रिस्कोमीटर पर इसे भी बहुत अधिक जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।
इस फंड का मकसद भारत के बड़े बिजनेस समूहों में निवेश करना है। ये वही समूह हैं जो एक साथ कई सेक्टर में कारोबार करते हैं। इस तरह निवेशक एक ही फंड के जरिए कई उद्योगों की संभावनाओं का फायदा उठा सकेंगे।
Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund
तीसरा NFO बंधन म्युचुअल फंड लेकर आ रहा है। इसका नाम है बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। इस फंड की सब्सक्रिप्शन अवधि 3 सितंबर से 17 सितंबर 2025 तक रहेगी।
इस स्कीम में भी न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस फंड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है, लेकिन यदि निवेशक 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन करते हैं तो उन्हें 0.25 प्रतिशत एग्जिट लोड चुकाना होगा।
इस स्कीम का प्रबंधन अभिषेक जैन करेंगे। इस फंड का बेंचमार्क BSE India Sector Leaders TRI है और इसे बहुत अधिक जोखिम वाली कैटेगरी में रखा गया है।
यह स्कीम बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करने का प्रयास करेगी। यानी यह उन्हीं कंपनियों में निवेश करेगी जो अपने-अपने सेक्टर में लीडर की भूमिका निभाती हैं।
निवेशकों के लिए खास मौका
सितंबर के पहले दो हफ्तों में लॉन्च हो रहे ये तीनों NFO निवेशकों के लिए खास मौके लेकर आए हैं। इनमें न्यूनतम निवेश सिर्फ 1000 रुपये है, जिससे छोटे निवेशक भी इक्विटी बाजार की संभावनाओं से जुड़ सकते हैं।
एक ओर जहां यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड विभिन्न मार्केट कैप में फैला हुआ निवेश देता है, वहीं बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस कांग्लोमरेट फंड बड़े कारोबारी घरानों में हिस्सेदारी का अवसर देता है। दूसरी ओर बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड देश के प्रमुख सेक्टर लीडर्स की कंपनियों पर केंद्रित है।