Columbus

Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर ने ठुकराया ₹1.5 करोड़ का जॉब ऑफर, पिता ने बताई वजह

Neeraj Chopra की पत्नी हिमानी मोर ने ठुकराया ₹1.5 करोड़ का जॉब ऑफर, पिता ने बताई वजह

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की पत्नी हिमानी मोर (Himani Mor) इन दिनों सुर्खियों में हैं। पूर्व प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हिमानी ने हाल ही में एक ऐसा कदम उठाया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की थी। शादी के बाद से दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हिमानी ने टेनिस से संन्यास लेने के बाद अपना ध्यान स्पोर्ट्स बिजनेस और मैनेजमेंट की ओर लगाया है। 

इसी बीच हिमानी के पिता चांद मोर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को हाल ही में एक जॉब का ऑफर मिला था जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये थी, लेकिन हिमानी ने यह ऑफर ठुकरा दिया।

पिता चांद मोर का खुलासा

मीडिया से बातचीत में हिमानी मोर के पिता ने कहा, हिमानी ने यूएसए में स्पोर्ट्स से जुड़ा 1.5 करोड़ रुपये का जॉब ऑफर ठुकरा दिया। अब वह अपने बिजनेस पर फोकस करेंगी। इस समय हिमानी अपने पति नीरज चोपड़ा के साथ यूरोप में हैं, जहां नीरज आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी कर रहे हैं। भारत के एथलेटिक्स स्टार नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में हिमानी मोर से शादी रचाई थी। 

नीरज ने देश के लिए अब तक दो ओलंपिक मेडल जीते हैं —

  • टोक्यो ओलंपिक 2021 में गोल्ड मेडल
  • पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल

हिमानी मोर की शिक्षा और करियर

हिमानी मोर का शैक्षिक और खेल करियर काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में स्नातक की पढ़ाई की। इसके बाद फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी (USA) से स्पोर्ट्स और फिटनेस मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की। वह एक समय भारत की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी रही हैं।2018 में उन्होंने महिला सिंगल्स में 42वीं रैंकिंग हासिल की थी, जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग रही। 

इसी साल उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके अलावा, डबल्स में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27 रही। 1999 में जन्मी हिमानी मोर ने चौथी क्लास से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। हालांकि, उनके परिवार की चाहत थी कि वह कबड्डी, रेसलिंग या बॉक्सिंग जैसे भारतीय पारंपरिक खेलों में आगे बढ़ें। लेकिन हिमानी ने अपनी रुचि और मेहनत से टेनिस को चुना और राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धियां हासिल कीं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी को नेशनल लेवल पर रिप्रेजेंट किया और 2017 में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भाग लिया।

क्यों छोड़ा टेनिस और चुना नया रास्ता?

हालांकि टेनिस में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद हिमानी ने धीरे-धीरे प्रोफेशनल खेल से दूरी बना ली। उन्होंने अपना फोकस स्पोर्ट्स बिजनेस और फिटनेस मैनेजमेंट की ओर मोड़ा। यही वजह रही कि उन्हें अमेरिका से 1.5 करोड़ रुपये सालाना का जॉब ऑफर मिला था। लेकिन अब उनका प्लान अपने करियर को बिजनेस और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ाने का है।

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद अब दोनों को भारतीय खेल जगत का पावर कपल कहा जाने लगा है। जहां नीरज अपने एथलेटिक्स करियर को और आगे बढ़ाने में जुटे हैं, वहीं हिमानी अब बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।

Leave a comment