Pune

पाकिस्तान में सेना की बड़ी कार्रवाई, 25 आतंकवादी ढेर, चार आत्मघाती शामिल

पाकिस्तान में सेना की बड़ी कार्रवाई, 25 आतंकवादी ढेर, चार आत्मघाती शामिल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य अभियान के दौरान 25 आतंकवादी मारे गए, जिनमें चार आत्मघाती हमलावर शामिल थे। सेना ने उत्तरी वज़ीरिस्तान और कुर्रम जिले में अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।

Pakistan News: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़े सैन्य अभियान (military operation) के दौरान सुरक्षा बलों ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें चार आत्मघाती हमलावर (suicide bombers) भी शामिल थे। सेना ने बताया कि सभी आतंकवादी अफगानिस्तान की सीमा से पाकिस्तान में घुसपैठ (infiltration) की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पांच पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।

घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी ढेर

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की दिशा से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की थी। सेना को जब उनकी गतिविधियों का पता चला, तो उत्तरी वज़ीरिस्तान (North Waziristan) और कुर्रम जिला (Kurram District) में दो जगहों पर कार्रवाई की गई। शुक्रवार रात से शुरू हुए इस अभियान में दोनों जिलों में हुई भीषण मुठभेड़ के बाद सभी आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने बताया कि आतंकवादी बड़े हमले की साजिश रच रहे थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।

फितना अल-ख्वारिज (Fitna al-Khawarij) से जुड़े थे आत्मघाती हमलावर

सेना ने बताया कि मारे गए चार आत्मघाती हमलावर प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से जुड़े गुट फितना अल-ख्वारिज के सदस्य थे। यह वही संगठन है जिसे पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल प्रतिबंधित घोषित किया था। इस गुट का नाम इस्लामी इतिहास के उस हिंसक समूह से लिया गया है जो चरमपंथ (extremism) और धार्मिक हिंसा (religious violence) के लिए कुख्यात था। सेना के अनुसार, आतंकवादियों ने उन्नत हथियार और विस्फोटक का इस्तेमाल किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी बड़े नुकसान से पहले ही खत्म कर दिया।

दोनों जिलों में चला सैन्य अभियान

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि उत्तरी वज़ीरिस्तान के स्पिनवाम (Spinwam) और कुर्रम जिले के गाकी (Gaki) इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान की गई। गाकी में मुठभेड़ के दौरान दस आतंकवादी मारे गए, जबकि स्पिनवाम में पंद्रह आतंकी ढेर हुए। दोनों जगहों से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए। सेना ने कहा कि आतंकवादियों के पास से मिले आधुनिक हथियार (modern weapons) यह संकेत देते हैं कि उन्हें सीमा पार से सहायता मिल रही थी।

टीटीपी (TTP) की बढ़ती हिंसा से फिर अस्थिर हुआ पाकिस्तान

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में तेजी आई है। विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान (Balochistan) में हालात बेहद खराब हैं। ये हमले ज्यादातर पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों (law enforcement agencies) और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं। सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि 2022 में संघर्षविराम (ceasefire) समझौते के टूटने के बाद से टीटीपी (Tehrik-e-Taliban Pakistan) ने दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं। अब यह संगठन पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा आंतरिक खतरा (internal threat) बन चुका है।

Leave a comment