Columbus

पाकिस्तान के प्रति ट्रंप का झुकाव, बोले ‘बेहतरीन लोग हैं शरीफ और मुनीर’

पाकिस्तान के प्रति ट्रंप का झुकाव, बोले ‘बेहतरीन लोग हैं शरीफ और मुनीर’

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि वे हर महीने एक युद्ध रोकते हैं और पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को जल्द खत्म करेंगे। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर की तारीफ करते हुए उन्हें समझदार नेता बताया।

World News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे हर महीने एक युद्ध (War) रोकते हैं और अपने नेतृत्व में कई देशों के संघर्ष समाप्त हुए हैं। ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को ‘बेहतरीन लोग’ बताया। उनका कहना है कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष (Pakistan-Afghanistan Conflict) को सुलझा देगा। यह बयान उन्होंने मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में दिया, जहां वे थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हुए शांति समझौते (Peace Agreement) में शामिल हुए।

'हम हर महीने एक युद्ध रोकते हैं'

ट्रंप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने आठ महीने में आठ युद्ध खत्म किए हैं। उन्होंने कहा, “हम औसतन हर महीने एक युद्ध समाप्त कर रहे हैं। पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष हाल ही में शुरू हुआ है और मैं इसे जल्द सुलझा दूंगा क्योंकि मैं दोनों नेताओं को जानता हूं।” ट्रंप ने यह भी कहा कि फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समझदार नेता हैं जो शांति के महत्व को समझते हैं।

शांति प्रक्रिया में ट्रंप की भूमिका

ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसे समझौतों में मध्यस्थता करना पसंद है क्योंकि इससे लाखों जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पिछले कार्यकाल में भी कई देशों के बीच तनाव (Tension) खत्म हुआ। ट्रंप ने कहा कि “कूटनीति (Diplomacy) तभी सफल होती है जब दोनों पक्षों में संवाद बना रहे और यही मेरी कोशिश है।”

ट्रंप के पुराने दावे

यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने इस तरह के बयान दिए हों। उन्होंने पहले भी दावा किया था कि पाहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम (Ceasefire) कराने में उनका योगदान था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में स्पष्ट किया था कि किसी भी देश ने भारत से सैन्य कार्रवाई रोकने की अपील नहीं की थी। मोदी ने बताया कि उस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उन्हें फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन वे मीटिंग में थे। बाद में कॉल बैक करने पर वेंस ने कहा कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था। मोदी ने जवाब दिया कि अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष की पृष्ठभूमि

रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष करीब दो सप्ताह पहले शुरू हुआ, जिसमें कई लोगों की जान गई। ट्रंप ने कहा कि यह हालिया संघर्ष है और वे इसे जल्द खत्म कर देंगे। हालांकि, घटनाओं के समय को लेकर उनके बयान में विरोधाभास नजर आया। विश्लेषकों के अनुसार, इस तनाव की जड़ सीमा विवाद (Border Dispute) और आतंकवादी गुटों की गतिविधियों से जुड़ी है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस मसले पर जानकारीपूर्ण निर्णय (Informed Decision) लेगा ताकि क्षेत्र में स्थिरता (Stability) बनी रहे।

पाकिस्तान के प्रति ट्रंप की नजदीकी

ट्रंप के बयान से स्पष्ट है कि वे पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की दिशा में काम करना चाहते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और जनरल मुनीर की प्रशंसा करते हुए कहा कि “पाकिस्तान दक्षिण एशिया का अहम देश है और उसका स्थिर रहना अमेरिका के लिए भी जरूरी है।” उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य क्षेत्रीय संतुलन (Regional Balance) बनाए रखना है।

Leave a comment