दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में सोमवार रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 (PKL 12) के क्वालीफायर-1 मुकाबले में दबंग दिल्ली K.C. ने पुणेरी पलटन को 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 12 का पहला क्वालीफायर सोमवार रात दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली K.C. ने पुणेरी पलटन को सांसें थाम देने वाले टाईब्रेकर में 6-4 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। निर्धारित समय के बाद स्कोर 34-34 की बराबरी पर रहा, जिसके बाद मैच का फैसला टाईब्रेकर से हुआ। यह इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीसरा टाईब्रेकर मुकाबला था, और इस बार जीत दिल्ली के नाम रही।
शानदार शुरुआत से मिली दिल्ली को बढ़त
मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। दबंग दिल्ली की ओर से सुरजीत सिंह और संदीप धुल ने शुरुआती टैकल्स में पुणेरी पलटन को दबाव में डाल दिया। दिल्ली ने शुरुआती मिनटों में 4 अंकों की बढ़त बना ली। कप्तान आशु मलिक ने ‘डू ऑर डाई’ रेड में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को और मजबूती दी। हालांकि पुणेरी पलटन के गुरदीप ने एक सुपर टैकल से स्कोर को 7-6 कर दिया।
पहले दस मिनट के बाद दोनों टीमों के बीच अंतर मामूली था, लेकिन दिल्ली ने संयम बनाए रखा। आशु मलिक की दो लगातार रेड्स और सुरजीत सिंह की टैकल से पलटन को पहला ऑल आउट झेलना पड़ा। इस समय दिल्ली ने 7 अंकों की बढ़त ले ली थी, और ऐसा लगने लगा कि सीजन 8 की चैंपियन दिल्ली एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है।

पुणेरी पलटन की दमदार वापसी
दिल्ली की बढ़त के बावजूद पुणेरी पलटन ने हार नहीं मानी। आदित्य शिंदे और पंकज मोहिते ने बेहतरीन रेड्स के जरिए वापसी की। वहीं, डिफेंस में अबिनेश नादराजन और गुरदीप ने शानदार टैकल्स कर दिल्ली के हमलों को रोका। पलटन के विशाल भारद्वाज ने एक निर्णायक टैकल कर दिल्ली को ऑल आउट कर दिया और स्कोर 16-16 से बराबर हो गया।
पहले हाफ के अंत तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा। हाफ टाइम तक दिल्ली मामूली बढ़त बनाए हुए थी — स्कोर था 18-17। इस दौरान कप्तान फजल अत्राचली और सौरभ नंदल ने दिल्ली के लिए बेहतरीन डिफेंस किया।
दूसरे हाफ में बदलते समीकरण
दूसरे हाफ की शुरुआत धीमी रही, क्योंकि दोनों टीमों ने ‘डू ऑर डाई’ रणनीति अपनाई। आसलम इनामदार ने पुणेरी पलटन के लिए बराबरी का स्कोर किया, और फिर आदित्य शिंदे की सुपर रेड से पलटन को 2 अंकों की बढ़त मिल गई। गौरव खत्री की लगातार टैकल्स से पुणेरी पलटन ने दिल्ली को फिर से ऑल आउट किया, जिससे स्कोर 28-23 हो गया। इस समय पलटन मजबूत स्थिति में दिख रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरा फाइनल खेलने की ओर बढ़ रही है।
हालांकि, दिल्ली के खिलाड़ी नीरज नरवाल ने मुकाबले का रुख बदलने की ठान ली। उन्होंने लगातार दो रेड्स में तीन अंक जुटाए और टीम को वापसी के रास्ते पर ला खड़ा किया।

नीरज नरवाल और आशु मलिक ने दिलाई वापसी
आखिरी पांच मिनटों में मुकाबला पूरी तरह पलट गया। नीरज नरवाल की ‘डू ऑर डाई’ सुपर रेड ने दिल्ली को नया जीवन दिया। उन्होंने तीन विपक्षी खिलाड़ियों को आउट कर ऑल आउट करवाया, जिससे स्कोर 33-34 तक पहुंच गया। अंतिम एक मिनट में संदीप धुल की टैकल ने पलटन के स्टार रेडर आसलम इनामदार को आउट किया और स्कोर 34-34 की बराबरी पर आ गया।
दोनों टीमों ने आखिरी सेकंड तक पूरी ताकत झोंकी, लेकिन कोई भी निर्णायक बढ़त नहीं बना सका। नतीजतन, मैच टाईब्रेकर में चला गया — जो इस सीजन का सबसे रोमांचक क्षण साबित हुआ।
टाईब्रेकर में दिल्ली की जीत
टाईब्रेकर में दबंग दिल्ली ने बेहतरीन संयम दिखाया। सौरभ नंदल की पहली टैकल ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद अक्षित धुल और आशु मलिक ने लगातार अंक जुटाते हुए टीम को 6-4 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ दबंग दिल्ली K.C. ने PKL 12 के फाइनल में जगह पक्की कर ली, जबकि पुणेरी पलटन को अब क्वालीफायर 2 में दूसरा मौका मिलेगा।













