Pune

PKL 2025: तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, भरत हुड्डा की रेडिंग का चला जादू

PKL 2025: तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, भरत हुड्डा की रेडिंग का चला जादू

दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 12 के एलिमिनेटर-3 मुकाबले में दर्शकों को रोमांच से भरपूर खेल देखने को मिला। तेलुगू टाइटंस ने अपने स्टार रेडर भरत हुड्डा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स को 46-39 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2025) का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर-3 मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 46-39 के स्कोर से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। यह जीत टाइटंस के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि फ्रेंचाइज़ी ने पहली बार क्वालीफायर-2 के लिए क्वालीफाई किया है।

अब सेमीफाइनल में टाइटंस का मुकाबला पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) से होगा, और इस मैच के विजेता को 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के खिलाफ फाइनल खेलना है।

भरत हुड्डा का शानदार प्रदर्शन

तेलुगू टाइटंस की इस जीत में टीम के स्टार रेडर भरत हुड्डा का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ। उन्होंने पूरे मैच में 23 रेड पॉइंट्स जुटाए और पटना की डिफेंस को ध्वस्त कर दिया। भरत की मल्टी-पॉइंट रेड्स और डू-ऑर-डाई मौकों पर दिखाया गया संयम टाइटंस के लिए मैच टर्निंग रहा। दूसरी ओर, पटना पाइरेट्स के युवा रेडर अयान ने भी कमाल दिखाया। 

उन्होंने मैच में 22 अंक जोड़े और इस दौरान सीजन के 300 रेड पॉइंट्स पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह उपलब्धि PKL इतिहास में तीसरी बार देखने को मिली। हालांकि, उनकी दमदार रेडिंग के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मैच का उतार-चढ़ाव भरा रोमांच

मैच की शुरुआत बेहद जोशपूर्ण रही। पहले कुछ मिनटों में दोनों टीमें बराबरी से मुकाबला करती दिखीं। पटना पाइरेट्स ने अयान की लगातार सफल रेड्स से 10-5 की बढ़त हासिल कर ली और टाइटंस को शुरुआती ऑलआउट झेलना पड़ा। लेकिन टाइटंस ने वापसी में देर नहीं की। टीम के डिफेंडर विजय और शुभम ने बेहतरीन टैकल्स किए, जबकि भरत ने दो मल्टी-पॉइंट रेड्स के दम पर स्कोर को पलट दिया। हाफटाइम तक तेलुगू टाइटंस 22-20 से आगे हो गए थे।

दूसरे हाफ में टाइटंस ने अपनी लय बरकरार रखी। उन्होंने पटना को एक बार फिर ऑलआउट किया और बढ़त 30-20 कर ली। डिफेंस में टीम ने 11 टैकल पॉइंट्स जुटाए, जबकि पटना सिर्फ 6 अंक ही हासिल कर सकी।

आखिरी मिनटों का ड्रामा

मैच के आखिरी पांच मिनटों में पटना ने जोरदार वापसी की कोशिश की। अयान और नवदीप ने संयुक्त रूप से टीम को ऑलआउट से बचाया और फासला घटाकर 37-32 कर दिया। नवदीप ने एक और हाई-5 पूरा करते हुए सीजन के सबसे सफल डिफेंडर के रूप में अपनी पहचान मजबूत की। हालांकि, तेलुगू टाइटंस ने दबाव में भी अपना संयम नहीं खोया। भरत हुड्डा ने निर्णायक पलों में सुपर रेड लगाकर स्कोर 43-35 कर दिया। पटना ने सुपर टैकल से वापसी की उम्मीद की, मगर टाइटंस की डिफेंस ने आखिरी मिनटों में शानदार प्रदर्शन कर 46-39 से जीत दर्ज की।

Leave a comment