महिला क्रिकेट जगत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ICC Women’s ODI World Cup 2025 अपने रोमांचक नॉकआउट चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज 30 सितंबर को हुआ था, और करीब एक महीने के शानदार मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 29 अक्टूबर से नॉकआउट राउंड की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी और खिताब जीतने की दौड़ में बनी रहेगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की स्टार ऑलराउंडर मारिजान कैप के पास इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
झूलन गोस्वामी के वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब मारिजन कैप
दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी ऑलराउंडर मारिजन कैप महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिनी जाती हैं। अब उनके पास भारत की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बराबरी करने का सुनहरा अवसर है। अब तक कैप 39 विकेट झटक चुकी हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ आज के सेमीफाइनल मुकाबले में 4 विकेट लेने में सफल होती हैं, तो वह झूलन गोस्वामी के 43 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी। यह रिकॉर्ड महिला वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक किसी भी गेंदबाज का सर्वाधिक है।

झूलन गोस्वामी ने अपने शानदार करियर में 34 मैचों में 43 विकेट झटके थे और 2023 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब कैप के पास इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने का सुनहरा मौका है।
वर्ल्ड कप इतिहास की शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाजें
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची पर नज़र डालें तो शीर्ष पर हैं भारत की झूलन गोस्वामी। वहीं, उनके बाद तीन दिग्गज गेंदबाजें 39 विकेटों पर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं —
- झूलन गोस्वामी (भारत) - 43
- लिन फुल्स्टन (ऑस्ट्रेलिया) - 39
- मारिजान कैप (साउथ अफ्रीका) - 39
- मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) - 39
मारिजन कैप इस विश्व कप में शानदार लय में हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 7 विकेट झटके हैं और साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उनका स्विंग और लाइन-लेंथ इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ भी बेहद प्रभावी रही है। टीम की कप्तान लाउरा वोल्वार्ड्ट ने हाल ही में कहा था,कैप हमारे बॉलिंग अटैक की रीढ़ हैं। जब-जब टीम को ब्रेकथ्रू की जरूरत होती है, वह हमेशा आगे आती हैं।













