Pune

PM मोदी का बड़ा कदम: साइंस इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ का RDI फंड लॉन्च

PM मोदी का बड़ा कदम: साइंस इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ का RDI फंड लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव ESTIC 2025 में 1 लाख करोड़ रुपये के RDI फंड की शुरुआत की। यह फंड एआई, क्वांटम और क्लीन एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निजी निवेश को बढ़ावा देगा। पीएम ने महिला क्रिकेट टीम और भारतीय वैज्ञानिकों की उपलब्धियों की भी सराहना की।

RDI Fund India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव ESTIC 2025 के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन फंड की लॉन्चिंग की। इस फंड का उद्देश्य देश में एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, क्लीन एनर्जी और डीप टेक क्षेत्रों में रिसर्च और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाना है। कार्यक्रम में वैश्विक वैज्ञानिक, उद्योग जगत के नेता और नीति निर्माता शामिल हुए। पीएम मोदी ने इस मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत और इसरो के हालिया सैटेलाइट लॉन्च की भी प्रशंसा की।

पीएम मोदी ने लॉन्च किया 1 लाख करोड़ का RDI फंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव ESTIC 2025 में 1 लाख करोड़ रुपये के रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन (RDI) फंड की शुरुआत की। यह फंड निजी कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग, क्लीन एनर्जी और डीप-टेक प्रोजेक्ट्स के लिए कम या शून्य ब्याज पर लोन और ग्रोथ कैपिटल प्रदान करेगा। सरकार का उद्देश्य भारत में हाई-टेक रिसर्च को बढ़ावा देना और निजी क्षेत्र की भागीदारी को मजबूत करना है।

कॉनक्लेव में 3000 से अधिक प्रतिभागियों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, वैश्विक वैज्ञानिकों, उद्योग जगत के नेताओं और नीति-निर्माताओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 3 से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहा है।

महिला क्रिकेट टीम को पीएम मोदी की बधाई

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है और यह उपलब्धि करोड़ों युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां लगातार विश्व स्तर पर नया इतिहास लिख रही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला टीम की सफलता देश की लड़कियों में आत्मविश्वास बढ़ाती है और यह उपलब्धि खेल जगत के लिए भी प्रेरणादायक है। उन्होंने खिलाड़ियों को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दीं।

वैज्ञानिकों की तारीफ और सैटेलाइट लॉन्च पर गर्व

पीएम मोदी ने भारतीय वैज्ञानिकों की जमकर सराहना की और कल लॉन्च हुए भारत के सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT 7R (CMS-03) के सफल प्रक्षेपण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसरो और देश के वैज्ञानिकों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत का परचम दुनिया भर में फहराया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत उस दौर में है जहां वैज्ञानिक, उद्योग, शिक्षा और नीति निर्माता मिलकर तकनीकी क्षेत्र में नई दिशा तय करेंगे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में इनोवेशन, रिसर्च और टेक्नोलॉजी भारत को वैश्विक नेतृत्व दिलाएगी।

Leave a comment