पीएम मोदी ने बीकानेर दौरे में करणी माता मंदिर में दर्शन किए और ₹26,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने रेलवे, सड़क और सौर ऊर्जा योजनाओं का उद्घाटन कर सीमावर्ती क्षेत्रों को सशक्त करने का संदेश दिया।
Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर हैं, जहां वे एक साथ कई बड़े कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह दौरा सिर्फ एक विकास यात्रा नहीं, बल्कि पाकिस्तान सीमा के पास एक कड़ा संदेश भी माना जा रहा है, खासतौर पर उस वक्त जब हाल ही में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित मुख्यालय पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की थी।
करणी माता मंदिर में दर्शन से शुरू हुआ दौरा
पीएम मोदी की यात्रा की शुरुआत बीकानेर जिले के देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन से हुई। यह मंदिर श्रद्धालुओं के बीच अपनी मान्यता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। करणी माता मंदिर के पास स्थित देशनोक रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया गया है, जिसे अब तीर्थयात्रियों की सुविधा के हिसाब से नया स्वरूप दिया गया है।
रेलवे क्षेत्र में बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकसित (redeveloped version) रूप का उद्घाटन करेंगे और साथ ही बीकानेर से मुंबई तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वे 58 किलोमीटर लंबी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे, जो इस क्षेत्र की यात्री और माल परिवहन क्षमता को नई ऊंचाई देगी।
रेल से जुड़ी यह योजनाएं सिर्फ राजस्थान तक सीमित नहीं हैं। पीएम मोदी देशभर के 86 जिलों में 103 ‘अमृत स्टेशन’ का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे, जिन पर करीब 1100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
रेल विद्युतीकरण और ग्रीन एनर्जी की दिशा में बढ़ते कदम
यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई रेलवे विद्युतीकरण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर जैसी महत्वपूर्ण रेल लाइनों का विद्युतीकरण शामिल है। यह भारतीय रेलवे को 100% विद्युतीकरण की दिशा में ले जाने वाला अहम कदम है, जिससे ऊर्जा दक्षता (energy efficiency) और पर्यावरण संरक्षण (environment sustainability) दोनों को बल मिलेगा।
साथ ही, बीकानेर और नावा (डीडवाना-कुचामन) में सौर ऊर्जा परियोजनाओं (solar power projects) की आधारशिला रखी जाएगी। इसके माध्यम से राजस्थान के ऊर्जा ग्रिड को और मजबूत किया जाएगा।
सड़क और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बूस्ट
ट्रांसपोर्ट सेक्टर में पीएम मोदी तीन नए अंडरपास प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे और साथ ही सात पूर्ण हो चुकी सड़क परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन सड़कों की कुल लागत लगभग 4850 करोड़ रुपये है। इसका सीधा असर भारत-पाकिस्तान सीमा तक कनेक्टिविटी (connectivity) बढ़ाने, आम नागरिकों की यात्रा सुविधा और सुरक्षा बलों की रसद प्रणाली को सशक्त बनाने में होगा।

स्वास्थ्य, जल और बुनियादी ढांचे पर जोर
प्रधानमंत्री राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 25 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। ये योजनाएं हेल्थ सर्विस, पेयजल आपूर्ति, शहरी और ग्रामीण बुनियादी ढांचे, तथा डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय विकास को गति देना और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM का सीमावर्ती दौरा
यह दौरा रणनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है। बीकानेर से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय भारतीय कार्रवाई में हाल ही में तबाह किया गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नाल एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। ऐसे में पीएम मोदी का नाल एयरबेस पर पहुंचना और वहां तैनात वायुसेना के जवानों से मिलना, देश की सुरक्षा और सेनाओं के मनोबल को मज़बूती देने वाला कदम है।।













