सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की बहुचर्चित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "परम सुंदरी" (Param Sundari) को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। लंबे समय से इसकी रिलीज डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
Param Sundari Release Date: बॉलीवुड की मच अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari), जिसमें पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी साथ नजर आएगी, को आखिरकार नई रिलीज डेट मिल गई है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म निर्माता दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म दर्शकों को एक ताजगीभरी प्रेम कहानी का अनुभव देने का वादा करती है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जिन्होंने इससे पहले अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘दसवीं’ का सफल निर्देशन किया था।
क्यों बदली गई रिलीज डेट?
‘परम सुंदरी’ की पहले से तय 25 जुलाई की रिलीज डेट अब बदल दी गई है। इस दिन पहले अजय देवगन की एक्शन फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी रिलीज होने वाली थी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तय थी। साथ ही, जुलाई में कई अन्य बड़ी फिल्मों की रिलीज शेड्यूल होने की वजह से निर्माताओं ने ‘परम सुंदरी’ की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
एक अन्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिससे पहले ‘परम सुंदरी’ को पर्याप्त समय और स्क्रीन स्पेस मिल सके, इसलिए इसे 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर हुआ बड़ा ऐलान
मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक नया मोशन पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की। पोस्ट में लिखा गया, साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी… आ रही है आपके दिलों को छूने, 29 अगस्त से। इस पोस्टर के साथ ही फिल्म का पहला गाना ‘परदेसिया’ भी लॉन्च कर दिया गया है, जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। गाने की रोमांटिक थीम और मेलोडी ने दर्शकों को खूब लुभाया है।
‘परम सुंदरी’ एक इंटर-कल्चर रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें नॉर्थ और साउथ इंडिया के बैकग्राउंड के बीच पनपते प्यार को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रा जहां एक पंजाबी लड़के के किरदार में नजर आएंगे, वहीं जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की के रूप में दर्शकों को चौंकाने वाली हैं। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ और जाह्नवी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, और उनके फैंस इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
प्रमोशन और ट्रेलर की तैयारी जोरों पर
फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी अब उत्साह चरम पर है। निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक तुषार जलोटा चाहते हैं कि फिल्म का प्रमोशन व्यवस्थित ढंग से किया जाए। बताया जा रहा है कि फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। प्रमोशनल कैंपेन में सिद्धार्थ और जाह्नवी कई टीवी शोज, यूट्यूब चैनलों और लाइव इवेंट्स का हिस्सा बनने वाले हैं। फिल्म का म्यूजिक भी सोशल मीडिया और रील्स पर ट्रेंड करने लगा है, जिससे इसका शुरुआती रिस्पॉन्स बेहद सकारात्मक माना जा रहा है।