भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025) में मंगलवार का दिन गेंदबाजों के नाम रहा। ईडन गार्डेंस में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी ने बंगाल को गुजरात पर 141 रनों की शानदार जीत दिलाई।
स्पोर्ट्स न्यूज़: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/38) और स्पिनर शाहबाज अहमद (3/60) की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने गुजरात पर 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की। ईडन गार्डेंस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मैच के चौथे और अंतिम दिन बंगाल ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 214 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके बाद गुजरात को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पूरी टीम 185 रनों पर ढेर हो गई।
शमी की अगुवाई में चमका बंगाल
बंगाल ने अपनी दूसरी पारी 214/8 घोषित की और गुजरात के सामने 327 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम केवल 185 रन पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पुराने अंदाज़ में वापसी करते हुए 5 विकेट (5/38) झटके, जबकि स्पिनर शाहबाज अहमद ने 3 विकेट (3/60) लेकर गुजरात की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
शमी ने पहली पारी में भी तीन विकेट लिए थे, जिससे उन्होंने पूरे मैच में 7 विकेट लेकर बंगाल की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई। यह बंगाल की मौजूदा रणजी सत्र में लगातार दूसरी जीत थी। शमी अब तक इस सीज़न के सिर्फ दो मैचों में 68 ओवर में 15 विकेट झटक चुके हैं — यह बताता है कि उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों शानदार हैं।

शमी बोले - 'मैं फिर से भारत के लिए खेलने को तैयार हूं'
मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, मैंने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। हर खिलाड़ी अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है और मैं भी फिर से ऐसा करने के लिए तैयार हूं। मेरा फोकस सिर्फ फिट रहना और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना है — बाकी चयनकर्ताओं पर निर्भर है। हाल ही में चयनकर्ता अजित अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चयन के दौरान कहा था कि उन्हें शमी की फिटनेस पर अपडेट नहीं मिला था। लेकिन शमी के मौजूदा प्रदर्शन ने इस बयान पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
महाराष्ट्र ने चंडीगढ़ को 144 रनों से हराया
ग्रुप बी मुकाबले में महाराष्ट्र ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर चंडीगढ़ को 144 रन से पराजित किया। महाराष्ट्र की ओर से मुकेश चौधरी और रामकृष्ण शेखर घोष ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट झटके। 464 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम 94.1 ओवर में 319 रन पर ऑलआउट हो गई।
हालांकि उसके सलामी बल्लेबाज अर्जुन आज़ाद (168) ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम को लक्ष्य तक नहीं ले जा सके। महाराष्ट्र के गेंदबाजों की सटीक लाइन और लगातार स्ट्राइक करने की क्षमता ने टीम को निर्णायक जीत दिलाई।













