Columbus

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, विदेशों में कमाई से बनाया रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, विदेशों में कमाई से बनाया रिकॉर्ड

साल 2025 में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों ने धमाल मचाया है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। अब इसी लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक, ‘वॉर 2 (War 2)’ भी शामिल होने जा रही है।

War 2 Worldwide Collection Day 4: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 (War 2) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही जबरदस्त पकड़ बना ली है। भले ही इसका मुकाबला बड़े बजट और स्टार पावर से लैस फिल्म ‘कूली’ से हुआ हो, लेकिन इसके बावजूद ‘वॉर 2’ की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

चार दिन में ही 245 करोड़ रुपये का कारोबार

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने मात्र चार दिनों में दुनियाभर में करीब 245 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यह आंकड़ा इस बात का सबूत है कि फिल्म ने सिनेमाघरों में तूफान मचा दिया है। वहीं, इसी दौरान रिलीज हुई ‘कूली’ की कमाई लगभग 400 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

वॉर 2 का भारत और विदेशों में दबदबा

14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत में फिल्म ने लगभग 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सिर्फ तेलुगु वर्जन में ही फिल्म ने अब तक 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसका बड़ा श्रेय जूनियर एनटीआर की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग को जाता है। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म का प्रदर्शन शानदार है और लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है।

  • पहला दिन    28 करोड़    
  • दूसरा दिन    45 करोड़    
  • तीसरा दिन    24 करोड़
  • चौथा दिन    23 करोड़

कुल मिलाकर सिर्फ भारत में चार दिनों का ग्रॉस कलेक्शन लगभग 160 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है।

फिल्म की सफलता के कारण

  • स्टार पावर: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है।
  • पैन-इंडिया अपील: हिंदी के साथ-साथ तेलुगु दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है।
  • स्पाई थ्रिलर जॉनर: हाई-ऑक्टेन एक्शन और रोमांचक कहानी ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा है।
  • अयान मुखर्जी का निर्देशन: युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट और एक्शन सीक्वेंस को बड़े पैमाने पर पेश किया गया है।

‘वॉर 2’ का मुकाबला इस समय सीधे-सीधे सुपरस्टार की फिल्म ‘कूली’ से है। दोनों ही फिल्में बड़े बजट की हैं और दोनों का स्टार कास्ट भी ए-लिस्ट का है। इसके बावजूद ‘वॉर 2’ ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी स्क्रिप्ट और स्टार पावर के सही मेल से फिल्म किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है।

Leave a comment