WWE यूनिवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार और ट्राइबल चीफ के नाम से मशहूर रोमन रेंस ने साफ कर दिया है कि वह हॉलीवुड में कदम रखने के बावजूद WWE को अलविदा नहीं कहेंगे।
स्पोर्ट्स न्यूज़: WWE के टॉप सुपरस्टार रोमन रेंस अब एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इरादों का खुलासा करते हुए बताया कि वह हॉलीवुड फिल्मों में काम करने के साथ-साथ WWE में भी सक्रिय रहना चाहते हैं। रोमन रेंस ने साफ कहा कि उनका लक्ष्य पहले ऐसे शख्स बनने का है जो रेसलिंग और फिल्मों दोनों में ही टॉप पर काम कर सके। वह आने वाले समय में हॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाने के साथ-साथ WWE के बड़े इवेंट्स में भी हिस्सा लेने का इरादा रखते हैं।
WWE और हॉलीवुड – दोनों में करेंगे काम
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा कि वह सिर्फ एक्टिंग के लिए WWE नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा:मैं दूसरे काम करने के लिए WWE सुपरस्टार बनना नहीं छोड़ना चाहता। मैं हमेशा WWE सुपरस्टार रहूंगा। मैं हमेशा रोमन रेंस रहूंगा।इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि हॉलीवुड में कदम रखने के बाद भी उनकी पहचान WWE यूनिवर्सल चैंपियन और ट्राइबल चीफ के रूप में बनी रहेगी।
यह पहली बार नहीं है जब रोमन रेंस फिल्मों में काम कर रहे हैं। इससे पहले वे Fast & Furious: Hobbs and Shaw और The Wrong Missy जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।अब खबर है कि वह आने वाले समय में Street Fighter फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। यह रोल उनकी रेसलिंग इमेज से काफी मेल खाता है और फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा, वे The Pickup नामक एक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगे।
द रॉक और जॉन सीना की राह पर रोमन रेंस
WWE के इतिहास में कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने हॉलीवुड में सफलता हासिल की है। ड्वेन “द रॉक” जॉनसन और जॉन सीना इसके बड़े उदाहरण हैं। दोनों ने रेसलिंग करियर को कायम रखते हुए फिल्मों में भी अपना परचम लहराया। रोमन रेंस भी अब उसी राह पर बढ़ते नजर आ रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वे शुरुआत से ही यह साफ कर रहे हैं कि WWE उनका पहला घर है और वह इसे कभी नहीं छोड़ेंगे।
पिछले कुछ समय से लगातार यह चर्चा हो रही थी कि रोमन रेंस हॉलीवुड में काम शुरू करने के बाद शायद WWE से दूर हो जाएं। लेकिन उनके हालिया बयान ने इस कयास पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है।