Pune

SA vs PAK: डेब्यू मैच में ही लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने दिखाया जलवा, 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

SA vs PAK: डेब्यू मैच में ही लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने दिखाया जलवा, 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद 4 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हुई, जिसका पहला मुकाबला फैसलाबाद में खेला गया।

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 4 नवंबर से शुरू हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। इस मैच में भले ही साउथ अफ्रीका टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 19 वर्षीय बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने डेब्यू वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

डैब्यू मैच में ही प्रीटोरियस ने अपनी पारी से यह साबित कर दिया कि वे भविष्य के साउथ अफ्रीका क्रिकेट के बड़े सितारे हैं। उन्होंने 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जो उनके करियर की पहली वनडे फिफ्टी भी थी। इसी के साथ प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो 29 साल से किसी और के नाम था।

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस: नए रिकॉर्ड के साथ इतिहास में शामिल

लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने फैसलाबाद वनडे में 60 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने जैक कैलिस का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जैक कैलिस ने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 20 साल 93 दिन की उम्र में अर्धशतक बनाया था। वहीं प्रीटोरियस ने यह उपलब्धि महज 19 साल 222 दिन की उम्र में हासिल की।

इससे पहले प्रीटोरियस ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया है और अब तीनों फॉर्मेट में एक-एक फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने दो मैचों में खेलते हुए एक शतकीय पारी भी खेली थी। 

Leave a comment