Pune

SA vs ZIM: बुलावायो टेस्ट में जिम्बाब्वे पर संकट, साउथ अफ्रीका ने दिया 537 रनों का विशाल लक्ष्य

SA vs ZIM: बुलावायो टेस्ट में जिम्बाब्वे पर संकट, साउथ अफ्रीका ने दिया 537 रनों का विशाल लक्ष्य

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम की स्थिति बेहद कठिन नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 537 रन का विशाल लक्ष्य दिया है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: बुलावायो में जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते जिम्बाब्वे पर पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जिम्बाब्वे ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं, लेकिन अब भी उसे जीत के लिए 505 रनों की दरकार है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में वियान मुल्डर के जबरदस्त शतक की मदद से 369 रन बनाकर 537 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से लगभग असंभव दिखता है।

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में वियान मुल्डर ने कमाल का धैर्य और तकनीक दिखाते हुए 147 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मुल्डर ने 206 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्के लगाए और तीसरे नंबर पर उतरकर पारी को मजबूती दी। कप्तान केशव महाराज ने भी शानदार अर्धशतक (51) जोड़ा, जबकि काइल वेरेनन और कॉर्बिन बॉश ने 36-36 रनों का उपयोगी योगदान दिया। टीम ने पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को कोई खास मौका नहीं दिया।

जिम्बाब्वे की ओर से वेलिंग्टन मसाकड्जा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए और कुछ समय के लिए मैच में वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी गेंदबाजों का साथ न मिलने से साउथ अफ्रीका पूरी तरह हावी रही।

पहली पारी में भी दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बनाए थे। लुहान ड्रे प्रिटोरियस (153) और कॉर्बिन बॉश (100) के शानदार शतकों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान केशव महाराज ने 45 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से तनाका चिवांगा ने 4 विकेट झटके, लेकिन बाकी गेंदबाज प्रभावी साबित नहीं हुए।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में सीन विलियम्स के शानदार शतक (137) की बदौलत 251 रन बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका को 167 रनों की पहली पारी की बढ़त मिली। वियान मुल्डर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 4 विकेट लिए और जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को पूरी तरह बांधकर रखा।

537 रनों का लक्ष्य

अब जिम्बाब्वे के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य है, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए लगभग नामुमकिन कहा जाएगा। खासकर जब विरोधी टीम की गेंदबाजी यूनिट में वियान मुल्डर, महाराज और लुंगी एन्गिडी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हों, तो यह चुनौती और भी मुश्किल नजर आती है। तीसरे दिन के अंत में 32/1 का स्कोर जरूर कुछ राहत दे रहा है, लेकिन चौथे दिन के शुरुआती सत्र में अगर विकेट गिरते हैं, तो जिम्बाब्वे की हार की पटकथा तैयार हो जाएगी।

Leave a comment