पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान दोनों देशों ने 200 मिलियन डॉलर मूल्य की मीट एक्सपोर्ट डील पर चर्चा की। शहबाज ने मलेशियाई लोगों की तारीफ की और दोस्ताना संबंध जताए।
World Update: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मलेशिया के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पाकिस्तान और मलेशिया के बीच अरबों रुपए की मीट डील पर चर्चा की गई है। डील के तहत पाकिस्तान मलेशिया को करीब 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 18 अरब रुपये मूल्य का मीट एक्सपोर्ट कर सकता है। शहबाज शरीफ ने इस अवसर पर कहा कि यह उनका मलेशिया का पहला दौरा है, लेकिन यहाँ आकर उन्हें सेकेंड होम जैसा अनुभव हुआ।
शहबाज शरीफ ने जताई मलेशिया की तारीफ
पुतराज्य में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहबाज शरीफ ने मलेशियाई पीएम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मलेशियाई लोग बहुत गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण हैं, और उनसे मिलकर ऐसा लगा जैसे उन्हें सदियों से जानते हैं। शहबाज ने बताया कि मलेशिया उनके लिए फैमिली रियूनियन की तरह है और दोनों देशों के बीच सच्ची दोस्ती है।
शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि उन्हें यहाँ हर चेहरा जाना-पहचाना सा लग रहा है और मलेशियाई लोग बहुत सहयोगी और मित्रवत हैं। उनका कहना था कि मलेशिया और पाकिस्तान के द्विपक्षीय संबंध समय के साथ और मजबूत हो रहे हैं।
मीट एक्सपोर्ट को लेकर शर्तें और प्रक्रिया
शहबाज ने स्पष्ट किया कि मीट एक्सपोर्ट मलेशियाई कस्टम और फूड अथॉरिटीज की ओर से दिए गए हलाल सर्टिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीट एक्सपोर्ट का कोटा बाजार मूल्यों पर विनियमित किया जाएगा। उन्होंने मलेशियाई अधिकारियों और आयातकों को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान उनकी सभी शर्तों और कंडिशन्स का पालन करेगा।
शहबाज ने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया से न केवल 200 मिलियन डॉलर का कोटा हासिल होगा, बल्कि समय के साथ इसमें इजाफा भी किया जा सकता है। उन्होंने संकेत दिया कि यह डील पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में मदद करेगी और कर्जे चुकाने में भी सहायक हो सकती है।
शहबाज शरीफ के साथ हाई लेवल प्रतिनिधिमंडल
इस दौरे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम मोहम्मद इशाक डार, केंद्रीय मंत्री अत्ताउल्लाह तरार और पाक पीएम के स्पेशल असिस्टेंट तारिक फतेमी भी मौजूद हैं। उन्होंने मलेशियाई प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक की और प्रोडक्टिव डिस्कशन के दौरान दोनों देशों के आर्थिक, व्यापारिक और सहयोग से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।