Columbus

शेयर बाजार की धीमी शुरुआत: जानिए कौन से स्टॉक्स बना सकते हैं बड़ा ट्रेंड?

शेयर बाजार की धीमी शुरुआत: जानिए कौन से स्टॉक्स बना सकते हैं बड़ा ट्रेंड?

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को फ्लैट शुरुआत की। सेंसेक्स 27 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 81,671 पर खुला जबकि निफ्टी 14 अंकों की गिरावट के साथ 24,965 पर खुला। सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 10 कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे। भारती एयरटेल, एनटीपीसी और इंफोसिस हरे निशान में जबकि एचसीएल, अल्ट्राटेक और रिलायंस लाल निशान में रहे। 

Share Market Opening: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 27.08 अंक (0.03%) चढ़कर 81,671.47 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 14.85 अंक (0.06%) गिरकर 24,965.80 पर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की 30 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले। इनमें भारती एयरटेल 1.50% बढ़त के साथ सबसे आगे रहा। वहीं, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिखे।

सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआती स्थिति

बुधवार सुबह सेंसेक्स 27.08 अंकों यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 81,671.47 अंकों पर खुला। दूसरी ओर, निफ्टी 50 इंडेक्स 14.85 अंकों यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,965.80 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की। मंगलवार को सेंसेक्स 370.64 अंकों की बढ़त के साथ 81,644.39 पर बंद हुआ था और निफ्टी 103.70 अंकों की बढ़त लेकर 24,980.65 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से बुधवार को केवल 10 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले जबकि 18 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आए। दो कंपनियों के शेयर बिना किसी बदलाव के रहे। निफ्टी 50 में भी यही स्थिति देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 50 में से केवल 14 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे जबकि बाकी 36 कंपनियों ने लाल निशान में शुरुआत की।

भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा तेजी

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल ने सबसे अच्छी शुरुआत की। इसके शेयर 1.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ खुले। एयरटेल के बाद एनटीपीसी और इंफोसिस ने भी तेजी दिखाई। एनटीपीसी के शेयर 0.75 प्रतिशत और इंफोसिस 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा बीईएल में 0.50 प्रतिशत, एटरनल में 0.48 प्रतिशत, सनफार्मा में 0.30 प्रतिशत और मारुति सुजुकी में 0.26 प्रतिशत की तेजी रही।

इन स्टॉक्स ने भी दिखाई मजबूती

सुबह के कारोबार में पावरग्रिड ने 0.07 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की। बजाज फिनसर्व ने हालांकि शुरुआत हल्की गिरावट के साथ की लेकिन जल्द ही मामूली रिकवरी दिखाते हुए स्थिर रुख बनाए रखा।

गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट

बुधवार को कई दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। एचसीएल टेक 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहा। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.63 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.55 प्रतिशत टूटे। इसके अलावा बजाज फाइनेंस 0.45 प्रतिशत, टाइटन 0.40 प्रतिशत, ट्रेंट 0.39 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर दबाव

बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स पर भी दबाव नजर आया। टाटा मोटर्स 0.34 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.31 प्रतिशत और एलएंडटी 0.26 प्रतिशत गिरावट के साथ खुले। हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयर भी 0.25 प्रतिशत टूटे। अडाणी पोर्ट्स 0.18 प्रतिशत, एसबीआई 0.16 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 0.15 प्रतिशत नीचे रहे। आईटीसी और टेक महिंद्रा में भी क्रमशः 0.15 और 0.13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

मंगलवार को रही थी मजबूती

अगर पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो मंगलवार को बाजार ने मजबूती दिखाई थी। सेंसेक्स 370 अंक चढ़कर 81,644 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 103 अंक चढ़कर 24,980 पर बंद हुआ था। सोमवार को भी बाजार ने शानदार तेजी दर्ज की थी। ऐसे में निवेशकों को उम्मीद थी कि बुधवार को भी रैली जारी रहेगी, लेकिन बाजार ने फ्लैट शुरुआत की।

Leave a comment