Columbus

शेयर बाजार में हलचल, UltraTech Cement बेच सकती है बड़ी हिस्सेदारी

शेयर बाजार में हलचल, UltraTech Cement बेच सकती है बड़ी हिस्सेदारी

अल्ट्राटेक सीमेंट ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए द इंडिया सीमेंट्स में अपनी 6.49% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। यह कदम सेबी और स्टॉक एक्सचेंज नियमों के तहत उठाया जाएगा। कंपनी ने पहले ही इंडिया सीमेंट्स में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी हासिल कर इसे अपनी सब्सिडियरी बना लिया था। इस सौदे के चलते आज शेयर बाजार में कंपनी फोकस में रहेगी।

UltraTech Cement Shares: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने द इंडिया सीमेंट्स में अपनी 6.49% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। कंपनी के बोर्ड की समिति ने 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दी है, जो ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर होगी। इससे पहले अल्ट्राटेक ने दिसंबर 2024 में 32.72% हिस्सेदारी खरीदकर इंडिया सीमेंट्स की कंट्रोलिंग अपने हाथ में ली थी और इसे अपनी सब्सिडियरी बना लिया था। इस सौदे के चलते गुरुवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

2.01 करोड़ शेयरों की बिक्री को मंजूरी

अल्ट्राटेक सीमेंट ने बुधवार को जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और अधिकारियों की कमेटी ने द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह कंपनी की चुकता इक्विटी पूंजी का करीब 6.49 प्रतिशत हिस्सा है। यह विनिवेश पूरी तरह से मार्केट रेगुलेटर सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के नियमों के तहत किया जाएगा। यानी कंपनी इन शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म पर ही बेचने वाली है।

पिछले साल हुई थी बड़ी डील

अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडिया सीमेंट्स के बीच सौदा पिछले साल दिसंबर में हुआ था। उस समय अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स के 10.13 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे थे। यह कंपनी में 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर था। इस सौदे के बाद अल्ट्राटेक की कुल हिस्सेदारी 55.49 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।

इससे पहले जून 2023 में अल्ट्राटेक सीमेंट ने 268 रुपये प्रति शेयर के भाव पर इंडिया सीमेंट्स की 22.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके बाद जुलाई में कंपनी ने इंडिया सीमेंट्स का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया और वह इसकी प्रमोटर बन गई। इस कदम के साथ इंडिया सीमेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट की सब्सिडियरी कंपनी बन गई।

390 रुपये प्रति शेयर पर हुई बड़ी खरीदारी

अल्ट्राटेक सीमेंट ने दिसंबर 2023 में जो 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी, वह 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ली गई थी। इस सौदे की कुल कीमत लगभग 3954 करोड़ रुपये रही। इस तरह अल्ट्राटेक ने कम समय में इंडिया सीमेंट्स में मजबूत पकड़ बना ली थी। अब कंपनी अपने निवेश का एक हिस्सा बेचकर नकदी जुटाने की तैयारी कर रही है।

सीमेंट बाजार में भारत की ताकत

सीमेंट उत्पादन की बात करें तो भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है। वैश्विक बाजार में सीमेंट उत्पादन का 30.8 प्रतिशत हिस्सा भारत के पास है। घरेलू स्तर पर अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे बड़ी खिलाड़ी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।

कंपनी की उत्पादन क्षमता 

कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने हाल ही में वार्षिक आम बैठक में कहा था कि अल्ट्राटेक का लक्ष्य कारोबारी साल 2026 के अंत तक 200 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता को पार करना है। मार्च 2025 तक कंपनी की उत्पादन क्षमता 188.8 मिलियन टन थी।

वित्तीय वर्ष 2025 में अल्ट्राटेक का नेट रेवेन्यू 75,955 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं, कंपनी का सेल्स वॉल्यूम 135.83 मिलियन टन रहा, जो सालाना आधार पर 14 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखाता है। यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत बना रही है।

विनिवेश होगा SEBI की गाइडलाइन से

कंपनी ने यह भी साफ किया है कि पूरा विनिवेश सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा तय किए गए नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। ओएफएस के जरिए हिस्सेदारी बेचना कंपनियों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया मानी जाती है, क्योंकि इसमें बोली लगाने का मौका सभी निवेशकों को मिलता है।

Leave a comment