टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने 25 साल बाद अपने गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और बचपन की खुशियों को याद किया।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने अपने फैंस के साथ एक बेहद खास पल साझा किया है। 25 साल बाद जब वह अपने पैतृक गांव लौटीं, तो उनकी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं हो सकीं। उन्होंने अपने इस इमोशनल सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। शुभांगी अत्रे, जो टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हैं, अपने गांव की मिट्टी में लौटकर भावुक हो उठीं।
25 साल बाद गांव की मिट्टी से जुड़ीं शुभांगी
शुभांगी अत्रे ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने गांव की गलियों, खेतों और मंदिरों में घूमती नजर आईं। इस वीडियो में अनुपम रॉय का मशहूर गाना ‘लम्हे गुजर गए’ बजता सुनाई दे रहा है, जो वीडियो को और भी भावनात्मक बना देता है। वीडियो में शुभांगी कभी पुल पर खड़ी होकर पुरानी यादों में खो जाती हैं, तो कभी खेतों की हवा में मुस्कुराते हुए अपने बचपन को महसूस करती हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, वक्त यहीं रुक गया… 25 साल बाद गांव की यादों भरी वापसी। पुरानी यादें और घर। उनके इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने ढेरों प्यार भरे कमेंट किए। किसी ने लिखा – “आपकी सादगी मन को छू गई।” तो किसी ने कहा – “अंगूरी भाभी, ये वीडियो देखकर तो आंखें नम हो गईं।”
परिवार संग बिताए सुनहरे पल
वीडियो में शुभांगी अपने परिवार के साथ हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं। उन्होंने गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और खेतों में घूमकर पुराने दिनों को याद किया। शुभांगी ने बताया कि 25 साल बाद अपने गांव लौटना उनके लिए किसी टाइम ट्रैवल जैसा अनुभव था। उन्होंने कहा, जब मैंने गांव की मिट्टी को छुआ, तो लगा जैसे मैं फिर से बचपन में पहुंच गई हूं। यहां की खुशबू, लोग और हर रास्ता मुझे वही पुरानी यादें दिला रहा था।
इंदौर में जन्मीं शुभांगी अत्रे ने न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि डांस में भी अपना हुनर दिखाया है। वह एक प्रशिक्षित कथक डांसर हैं। इस साल जनवरी में वह इंदौर में अपनी कथक गुरु से 18 साल बाद मिली थीं। उस मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था, डांस ने मुझे जीवन में संतुलन और अनुशासन सिखाया। यह सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है।
टीवी करियर की बात करें तो...
शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत मशहूर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’, और ‘भाबीजी घर पर हैं’ जैसे सुपरहिट टीवी शोज में दमदार अभिनय किया। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में उन्होंने अंगूरी भाभी का रोल निभाया और इस किरदार से उन्हें अपार लोकप्रियता मिली।इसके अलावा शुभांगी ने सिंगिंग और प्रोडक्शन में भी कदम रखा है। उन्होंने हाल ही में अपने गाने ‘काहे सैयां’ के जरिए प्रोडक्शन में डेब्यू किया।