बचपन से ही एक्टिंग का शौक और आंखों में बड़ी-बड़ी सपने लिए यह लड़की गरीबी के कारण 14 साल की उम्र में ही अपने से बड़े एक शराबी की पत्नी बन गई और घर की जिम्मेदारियों में फंस गई। पति और ससुराल की प्रताड़ना से तंग होकर उसने अपने ससुराल से भागकर चेन्नई का रुख किया।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: साउथ सिनेमा की सबसे बोल्ड और सेंसेशनल अभिनेत्री सिल्क स्मिता की आज पुण्यतिथि है। उनके जीवन की कहानी केवल ग्लैमर और लोकप्रियता तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह संघर्ष, दर्द और रहस्य से भरी रही। बचपन से ही अभिनय का शौक रखने वाली सिल्क स्मिता ने केवल 35 साल की उम्र में वह सफलता हासिल की, जो कई कलाकारों के पूरे जीवन में नहीं आती।
सिल्क स्मिता का असली नाम विजयलक्ष्मी वडलापति था। उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एल्लुरू में हुआ। गरीबी की वजह से उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई और बचपन खेल-कूद और पढ़ाई की जगह घरेलू कामकाज में व्यतीत हुआ। 14 साल की उम्र में ही उनकी शादी कर दी गई, जिसके पति शराबी और घरेलू हिंसक थे। घरेलू अत्याचार और ससुराल की प्रताड़ना से परेशान होकर सिल्क स्मिता अपने ससुराल से भागकर चेन्नई पहुंच गईं।
मेकअप आर्टिस्ट से अभिनेत्री तक
चेन्नई में अपनी एक आंटी की मदद से सिल्क स्मिता ने फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया। अभिनेत्रियों के टचअप का काम करने के दौरान उन्होंने फिल्मी दुनिया से संपर्क बनाया और धीरे-धीरे छोटे-मोटे रोल और आइटम नंबर मिलने लगे। हालांकि इस दौरान कुछ प्रोड्यूसर्स ने उनका फायदा उठाया और सिल्क को अपने काम में सीमित कर दिया।
सिल्क स्मिता को पहला बड़ा ब्रेक 1979 में एंटनी ईस्टमैन की मलयालम फिल्म ‘इनाये थेडी’ में मिला। हालांकि फिल्म रिलीज 1981 में हुई। तमिल सिनेमा में उनकी पहचान फिल्म ‘वंदिचक्करम’ (1980) से हुई। इसमें उनके किरदार का नाम सिल्क था, जिसे उन्होंने अपने नाम के साथ जोड़ लिया और सिल्क स्मिता बन गईं।
साउथ इंडस्ट्री की सेंसेशनल अभिनेत्री
सिल्क स्मिता के बोल्ड सीन और डांस नंबरों ने उन्हें साउथ इंडस्ट्री की सबसे सेंसेशनल अभिनेत्री बना दिया। बिना उनके गाने के कई फिल्में रिलीज नहीं होती थीं। उनके काम की डिमांड इतनी बढ़ गई कि निर्माता-निर्देशक उन्हें किसी भी फिल्म में कम से कम एक गाने के लिए लेना मजबूरी समझते थे। सिल्क ने अपने करियर में कमल हासन, रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया। उनके फिल्मी सफर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में लगभग 450 फिल्मों में योगदान रहा।
सिल्क स्मिता ने फिल्मी करियर में पैसा और शोहरत तो कमाई, लेकिन उनके आसपास के लोग—परिवार, पति, दोस्त और कुछ प्रेमी—उनसे फायदा उठाते रहे। उनका निजी जीवन संघर्षों और मानसिक दबाव से भरा रहा। एक समय उनके करीबी दोस्त ने उन्हें प्रोड्यूसर बनने की सलाह दी, लेकिन उनके दो प्रोडक्शन फ्लॉप हो गए और उन्हें लगभग 2 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इस घाटे का असर उनके मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ा।
सिल्क स्मिता पर बनी फिल्में
सिल्क स्मिता के जीवन पर कई फिल्में बनीं। सबसे चर्चित है 2011 में विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’, जिसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया। इसके अलावा कन्नड़ फिल्म ‘सिल्क सक्कथ हॉट’ (2013), मलयालम फिल्म ‘क्लाईमैक्स’ (2013) और तमिल फिल्म ‘मार्क एंटनी’ (2023) में उनके किरदार को दर्शाया गया।
23 सितंबर 1996 को सिल्क स्मिता का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि उनकी मौत को लेकर आज भी कई रहस्य बने हुए हैं। कहा जाता है कि मरने के बाद भी उनके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इंडस्ट्री और समाज में उनका उपयोग केवल कामुकता के प्रतीक के रूप में किया गया।