Columbus

माँ की मौत से पहले बेटे ने बना लिया मृत्यु प्रमाण पत्र — दो बीघा जमीन की हड़प का खुला घिनौना खेल

माँ की मौत से पहले बेटे ने बना लिया मृत्यु प्रमाण पत्र — दो बीघा जमीन की हड़प का खुला घिनौना खेल

सुल्तानपुर, दिलावलपुर गाँव — यहाँ का एक ऐसा मामला सामने आया है कि कानून और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर दे। बेटे ने माँ की मौत से पहले ही झूठा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और दो बीघा जमीन अपने नाम कर ली। जब यह धांधली उजागर हुई, तहसीलदार ने वरासत रद्द कर दी और न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

क्या हुआ — पूरी कहानी

पीड़ित हीरालाल ने न्यायालय को बताया कि उनकी माँ कर्मा देवी की मृत्यु 26 नवंबर 2023 को हुई थी। लेकिन आरोपी—अच्छे लाल, जितेंद्र सिंह पासी और सुखजीत—ने मिलकर 16 नवंबर 2023 की तारीख का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कराया। इस फर्जी कागज़ के आधार पर उन्होंने दो बीघा जमीन को अपने नाम करा लिया। जब असलियत सामने आई, तो न्यायालय ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और शिवगढ़ पुलिस को जांच सौंपी।

तहसीलदार ने धरातल पर कार्रवाई करते हुए उस वरासत को निरस्त घोषित कर दिया।

Leave a comment