Columbus

Stock Market Holiday: इस हफ्ते तीन दिन शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Stock Market Holiday: इस हफ्ते तीन दिन शेयर बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में सिर्फ चार दिन ही ट्रेडिंग होगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेगा, इसके बाद शनिवार और रविवार को भी कारोबार नहीं होगा। अगस्त में एक और बड़ी छुट्टी गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को रहेगी। बीएसई-एनएसई के साथ कमोडिटी और करंसी मार्केट भी इन दिनों में बंद रहेंगे।

Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस हफ्ते ट्रेडिंग के दिन कम हैं। बीएसई और एनएसई में 11 अगस्त से 14 अगस्त तक कारोबार होगा, लेकिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को शनिवार-रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। अगस्त महीने में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भी बाजार की छुट्टी रहेगी। इस दौरान कमोडिटी और करंसी मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा।

इस हफ्ते तीन दिन बाजार बंद, चार दिन ही होगी ट्रेडिंग

भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते सिर्फ चार दिन ही कारोबार होगा। 15 अगस्त से लगातार तीन दिन तक बीएसई और एनएसई में ट्रेडिंग नहीं होगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसके बाद 16 अगस्त शनिवार और 17 अगस्त रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बाजार बंद रहेंगे।

अगस्त में दो बड़े त्योहारों पर भी बाजार बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त में निवेशकों को दो मुख्य त्योहारों पर भी अवकाश मिलेगा। पहला 15 अगस्त, जो स्वतंत्रता दिवस है, और दूसरा 27 अगस्त, जब गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। इन दोनों ही दिनों शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट और करंसी मार्केट में कोई कारोबार नहीं होगा।

साल 2025 के बाकी छुट्टियों का शेड्यूल

अगस्त के बाद भी इस साल कई प्रमुख त्योहारों और अवसरों पर बाजार बंद रहेगा। इनमें शामिल हैं

  • 2 अक्टूबर : गांधी जयंती / दशहरा
  • 21 अक्टूबर : दिवाली लक्ष्मी पूजन (शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग की संभावना)
  • 22 अक्टूबर : बलिप्रतिप्रदा
  • 5 नवंबर : प्रकाश पर्व (गुरु नानक देव जी का जन्मदिन)
  • 25 दिसंबर : क्रिसमस

इन सभी दिनों में बीएसई, एनएसई, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और करंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी।

कमोडिटी और करंसी मार्केट पर असर

केवल इक्विटी बाजार ही नहीं, बल्कि कमोडिटी और करंसी से जुड़े बाजार भी इन छुट्टियों से प्रभावित होंगे। 15 अगस्त और 27 अगस्त को MCX और करंसी डेरिवेटिव्स में कोई लेनदेन नहीं होगा। इससे इन दिनों सोना, चांदी, कच्चा तेल, विदेशी मुद्रा जैसे कारोबार भी थम जाएंगे।

हफ्ते की शुरुआत में बाजार में तेजी

छुट्टियों के हफ्ते की शुरुआत सोमवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ की। सेंसेक्स 746.29 अंक की बढ़त के साथ 80,604.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 में 221.75 अंकों की तेजी आई और यह 24,585.05 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी में भी लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई और यह 55,510 के पार पहुंच गया।

Leave a comment