Columbus

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में किया रिकॉर्ड रन चेज, एलिसा हीली की शतकीय पारी

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में किया रिकॉर्ड रन चेज, एलिसा हीली की शतकीय पारी

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच और निराशा दोनों लेकर आया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को 3 विकेट से मात देकर वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करने का कारनामा किया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में भारत को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 330 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 331 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में तीन विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एलिस हीली ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई।

भारत की शानदार शुरुआत लेकिन मिडल ऑर्डर का प्रदर्शन फीका

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद मजबूत रही। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका देने का कोई मौका नहीं दिया।स्मृति मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और क्लास दिखाई।

वहीं युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। दोनों के आउट होने के बाद भारत का मिडल ऑर्डर बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। कप्तान हरमनप्रीत कौर 22, जेमिमा रोड्रिग्ज 33 और ऋचा घोष 32 रन बनाकर आउट हुईं। निचले क्रम से किसी ने भी बड़ा योगदान नहीं दिया, जिससे भारत 48.5 ओवर में 330 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और भारत की लय को बीच ओवरों में पूरी तरह तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया की जवाबी पारी: एलिसा हीली बनीं हीरो

331 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहद संतुलित शुरुआत की। कप्तान एलिसा हीली और फोएब लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। लिचफील्ड 39 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन हीली का बल्ला इस मैच में रुकने का नाम नहीं ले रहा था। एलिसा हीली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 107 गेंदों में 142 रन ठोके, जिसमें 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

उनकी पारी ने भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया को जीत की राह पर ला खड़ा किया। दूसरे छोर से एलीसे पेरी ने 52 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि एश्ले गार्डनर ने 45 रनों का अहम योगदान दिया। हालांकि बेथ मूनी (4 रन) और एनाबेल सदरलैंड (0 रन) फ्लॉप रहीं, लेकिन हीली और पेरी की साझेदारी ने भारत को वापसी का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 49वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन विकेट शेष रहते ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

 

Leave a comment