Columbus

सुलतानपुर में अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, पत्नी को भी किया गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर में अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या, पत्नी को भी किया गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर के बबुरी गांव (बंधुआकला थाना क्षेत्र) में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी और उसके साथ मौजूद युवक को डंडे से पीटा। इस
दौरान युवक की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत हिरासत में ले लिया है।

घटना के अनुसार, रमेश कोरी नामक व्यक्ति रात घर लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी 20 वर्षीय विशाल कोरी के साथ है। इस दृश्य को देखकर मौके पर ही उसने अपना आपा खो दिया और दहशत में आकर दोनों पर हमला कर दिया। युवती ने बताया कि विशाल उसका भतीजा था और वह घर पर ससुर और भतीजे के साथ बैठी थी। आरोप है कि रमेश ने शक के चलते दोनों को डंडे से बुरी तरह पीटा।

हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a comment