ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी और अपनी पहचान एक लेखिका के तौर पर बनाई। उन्होंने बीते कई सालों में किताबें लिखने और अखबारों में कॉलम लिखने का सफल करियर बनाया।
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की वापसी की घोषणा ने एक बार फिर 90 के दशक के फैंस को उत्साहित कर दिया है। एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना करीब 24 साल बाद एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। हालांकि इस बार वह किसी फिल्म के जरिए नहीं, बल्कि एक टॉक शो (Talk Show) के जरिये वापसी करेंगी। खास बात ये है कि उनके साथ इस शो में नजर आएंगी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल (Kajol)।
'Too Much With Kajol & Twinkle' से कर रहीं वापसी
ट्विंकल खन्ना और काजोल एक साथ 'Too Much With Kajol & Twinkle' नाम के टॉक शो को होस्ट करती नजर आएंगी। इस शो को Amazon Prime Video OTT पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिलहाल शो की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस शो का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें ट्विंकल और काजोल पर्दे के पीछे से झांकती नजर आ रही हैं। पोस्टर पर लिखा गया है - इनके पास चाय है, और ये दो चीजें हैं जिन्हें मिस नहीं किया जा सकता। Too Much On Prime, जल्द आ रहा है।
क्यों खास है ये शो?
इस शो के जरिए न सिर्फ ट्विंकल खन्ना 24 साल बाद कैमरे के सामने लौट रही हैं, बल्कि काजोल के साथ उनकी जोड़ी पहली बार किसी टॉक शो में नजर आएगी। दोनों ही अपने बेबाक अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह शो मनोरंजन से भरपूर रहेगा। शो में बॉलीवुड, पर्सनल लाइफ, फैशन, करियर, जेंडर, शादी और महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की जाएगी। यह शो महिलाओं के नजरिए से लाइफ के कई पहलुओं को दिखाएगा।
ट्विंकल खन्ना का करियर सफर
ट्विंकल खन्ना ने 1995 में 'बरसात' फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'जान' (1996), 'जब प्यार किसी से होता है' (1998), 'बादशाह' (1999) और 'लव के लिए कुछ भी करेगा' (2001) जैसी फिल्मों में काम किया। 2001 में अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया और अपना फोकस राइटिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग की तरफ बढ़ाया।
ट्विंकल खन्ना आज सक्सेसफुल ऑथर और कॉलमिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। उनकी किताबें 'Mrs Funnybones', 'Pyjamas Are Forgiving' और 'The Legend of Lakshmi Prasad' काफी पॉपुलर रही हैं।
कहां और कब देख पाएंगे शो?
ट्विंकल खन्ना और काजोल के इस टॉक शो को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, दो आइकॉनिक महिलाओं का साथ आना मजेदार और दिलचस्प होगा। दूसरे फैन ने लिखा, काजोल और ट्विंकल, दोनों का सेंस ऑफ ह्यूमर शानदार है। ये शो जरूर हिट होगा।वहीं कई फैंस ने कमेंट किया कि इस शो से ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का नया दौर शुरू होगा।
'Too Much With Kajol & Twinkle' को आप बहुत जल्द Amazon Prime Video पर देख सकेंगे। फिलहाल इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे अगस्त 2025 के पहले हफ्ते में स्ट्रीम किया जा सकता है।