उज्जैन के देवासगेट क्षेत्र में गुरुवार तड़के आग लगी, जिसमें अशोका ट्रैवल्स और पास की तीन दुकानों को विकराल नुकसान हुआ। यात्रियों का लगेज और दुकान का सामान जलकर खाक हो गया, आर्थिक नुकसान लाखों में बताया जा रहा है।
उज्जैन: गुरुवार तड़के देवासगेट थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से कई दुकानों को नुकसान हुआ। आग अशोका ट्रेवल्स के ऑफिस में लगी, जिसमें कर्मचारियों ने समय रहते आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान यात्रियों का लगेज और एजेंसी का फर्नीचर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग अन्य दुकानों तक नहीं फैली। हालांकि, आग ने विकराल रूप ले लिया था और इसे काबू में लाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
ट्रेवल एजेंसी में भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, आग करीब रात 3 बजे भड़की। ट्रेवल एजेंसी के ऑफिस में एक कर्मचारी मौजूद था, जिसने पड़ोस से उठते धुएं को देख तुरंत ड्रम में रखे पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। इस कोशिश से आग अन्य दुकानों तक नहीं पहुँची, लेकिन एजेंसी का कार्यालय पूरी तरह जल गया।
घटना स्थल के पास ही देवासगेट पुलिस स्टेशन स्थित है, जिससे पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। बस स्टैंड के पास होने के कारण आग की सूचना मिलने पर यात्रियों में हलचल मच गई।
आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान
ट्रेवल एजेंसी के संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि ऑफिस में रखा सारा फर्नीचर और सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही यात्रियों का लगेज भी पूरी तरह नष्ट हो गया। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, नुकसान लाखों रुपए का है, जबकि लगेज का मूल्य अभी ज्ञात नहीं हो पाया।
स्थानीय निवासी मिहिर परमार ने बताया कि आग की लपटें काफी ऊंची थीं और पूरा क्षेत्र व्यावसायिक होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
दोना-पत्तल फैक्ट्री में लगी आग पर नियंत्रण
उज्जैन जिले से एक और आगजनी की घटना सामने आई। शंकरपुर के करोंदिया क्षेत्र में दोना-पत्तल बनाने वाली फैक्ट्री में आग भड़की। फैक्ट्री में मौजूद कच्चा माल आग को तेजी से फैलाने का कारण बना।
इस आग को काबू में लाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां लगीं और करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। फैक्ट्री मालिक ने अनुमानित 25 लाख रुपये का नुकसान बताया।