Columbus

UK PM सर किएर स्टार्मर का भारत दौरा, पीएम मोदी से आज मुंबई में होगी मुलाकात

UK PM सर किएर स्टार्मर का भारत दौरा, पीएम मोदी से आज मुंबई में होगी मुलाकात

ब्रिटेन के पीएम सर किएर स्टार्मर मुंबई पहुंचे। वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और विजन-2035 के तहत भारत-यूके साझेदारी, व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भागीदारी पर चर्चा करेंगे।

UK PM in India: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर किएर स्टार्मर (Sir Keir Starmer) अपने पद संभालने के बाद आज पहली बार भारत दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात होगी। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंध (bilateral relations) और विजन-2035 (Vision 2035) के तहत भारत-यूके साझेदारी की दिशा पर चर्चा करेंगे। यह दौरा वैश्विक आर्थिक अस्थिरता के बीच भारत और ब्रिटेन के बीच सहयोग को नया आयाम देने की संभावना रखता है।

पीएम मोदी और स्टार्मर की बैठक का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 10 बजे मुंबई में स्टार्मर का स्वागत करेंगे। बैठक में दोनों नेता विजन-2035 रोडमैप (Vision 2035 roadmap) के तहत भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी (comprehensive strategic partnership) की प्रगति का आकलन करेंगे। जुलाई में लंदन में हुई मोदी की यात्रा के दौरान स्टार्मर ने विजन-2035 को समर्थन दिया था।

बैठक के बाद दोनों नेता दोपहर 1:45 बजे जिओ वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में आयोजित सीईओ फोरम (CEO Forum) में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद वे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (Global Fintech Fest) के छठे संस्करण में मुख्य भाषण देंगे। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार, निवेश, तकनीकी सहयोग, नवाचार, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार होगा।

विजन-2035 के स्तंभ

विजन-2035 (Vision 2035) भारत और ब्रिटेन के बीच लंबी अवधि के साझेदारी लक्ष्यों (partnership goals) को परिभाषित करता है। इस रोडमैप के तहत व्यापार और निवेश, तकनीकी सहयोग, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्र में केंद्रित कार्यक्रम और पहल शामिल हैं।

पीएम मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर इस दौरान भारत-यूके कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) की प्रगति का भी मूल्यांकन करेंगे। साथ ही वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच सुरक्षा और आर्थिक सहयोग (security and economic cooperation) मजबूत होगा।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भागीदारी

तीन दिवसीय ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2025 में 75 से अधिक देशों से लगभग एक लाख प्रतिभागी शामिल होंगे। इसमें लगभग 7500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय तथा विश्व स्तर के 70 प्रमुख नियामक संस्थान हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण (Monetary Authority of Singapore) और जर्मनी का ड्यूश बुंडे बैंक जैसे प्रतिष्ठित नियामक शामिल होंगे।

फेस्ट में भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता केवल कागज पर नहीं बल्कि विकास का लॉन्चपैड (launchpad) है। इससे व्यापार तेज और अधिक सुलभ होगा तथा दोनों देशों में रोजगार और विकल्प बढ़ेंगे।

भारत-यूके व्यापार समझौता

स्टार्मर ने मुंबई में शीर्ष उद्यमियों और व्यापारिक नेताओं से मुलाकात के दौरान बताया कि जुलाई में भारत के साथ हुआ व्यापार समझौता उनके लिए सबसे बड़ा समझौता है। यूरोपीय संघ से बाहर आने के बाद यह ब्रिटेन का भारत के साथ सबसे महत्वपूर्ण व्यापार समझौता माना जा रहा है।

स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता व्यापार के लिए ही नहीं बल्कि दोनों देशों के लोगों के लिए स्थिरता, विकल्प और रोजगार के अवसर भी लाएगा। उन्होंने हल्के अंदाज में व्यापारियों के साथ सेल्फी (selfie) भी ली, जिससे बातचीत में आत्मीयता दिखाई दी।

वीजा नीति पर स्पष्टता

ब्रिटेन ने कहा कि इस मुक्त व्यापार समझौते में वीजा (visa) नीति पर कोई बदलाव नहीं होगा। भारतीय कामगारों और छात्रों के लिए नए वीजा रास्ते खोलने की योजना नहीं है। स्टार्मर ने स्पष्ट किया कि व्यापार और सांस्कृतिक संबंध बढ़ाने के अवसर मौजूद हैं, लेकिन वीजा नियमों में कोई छूट इस समझौते में शामिल नहीं है।

Leave a comment