उत्तर प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2025 का राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र upneet.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित छात्रों को 18 से 23 अगस्त और 25 से 28 अगस्त के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
UP NEET UG Counselling 2025: उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DGME) ने नीट यूजी 2025 के तहत एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज के लिए राज्य कोटे की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है। इस साल 32,230 छात्र काउंसलिंग में शामिल हुए, जिसमें 110 सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों की कुल 13,093 सीटों पर आवंटन किया गया है। छात्र upneet.gov.in पर लॉगिन करके अपना आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और 18 से 23 अगस्त तथा 25 से 28 अगस्त के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।
किस आधार पर हुई सीटों की अलॉटमेंट
इस बार सीट आवंटन छात्रों की तरफ से काउंसलिंग प्रक्रिया में भरे गए विकल्पों के आधार पर किया गया है। जिन उम्मीदवारों को सीट मिली है, उन्हें अपना आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद निर्धारित तारीखों में कॉलेज जाकर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा। शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को 18 से 23 अगस्त और फिर 25 से 28 अगस्त के बीच अपने-अपने कॉलेज में पहुंचना होगा।
कितने छात्र हुए शामिल
इस साल यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए 32,230 उम्मीदवार पात्र पाए गए हैं। यह संख्या पिछले साल की पहली लिस्ट से 1,531 ज्यादा है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की अखिल भारतीय कोटा काउंसलिंग की तारीखों में बदलाव के बाद राज्य काउंसलिंग की तिथियों में भी संशोधन किया गया था।
कितनी सीटों पर हो रही है भर्ती
उत्तर प्रदेश में इस बार कुल 110 सरकारी और प्राइवेट मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। इनमें मिलाकर 13,093 MBBS और BDS सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर राज्य कोटे के 85 प्रतिशत हिस्से के तहत छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है।
सीट छोड़ने का विकल्प
पहले दौर में सीट पाने वाले उम्मीदवारों के पास अपना नाम वापस लेने का विकल्प भी है। यदि कोई छात्र दूसरे दौर के लिए हिस्सा लेना चाहता है और मौजूदा आवंटन से संतुष्ट नहीं है, तो वह अगले चरण के विकल्प भरने की विंडो खुलने से दो दिन पहले तक इस्तीफा दे सकता है। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शुल्क में से प्रवेश शुल्क को छोड़कर बाकी रकम वापस कर दी जाएगी। वहीं निजी कॉलेजों में आवंटित छात्रों को जमा किया गया ट्यूशन शुल्क लौटा दिया जाएगा।
ऐसे चेक करें यूपी नीट यूजी 2025 रिजल्ट
राउंड 1 सीट आवंटन रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध “UP NEET UG 2025 Round 1 Seat Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपकी सीट आवंटन की स्थिति दिखाई देगी।
- आवंटन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य की प्रक्रिया के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।
राउंड 1 की सीटें मिलने के बाद छात्रों को अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी और निर्धारित समयसीमा के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी होगा। निर्धारित समय पर रिपोर्ट न करने पर सीट स्वतः ही रद्द हो जाएगी। यही कारण है कि आवंटन पत्र डाउनलोड करने के तुरंत बाद छात्रों को शेड्यूल के अनुसार कॉलेज पहुंचने की तैयारी करनी होगी।