UP TGT-PGT भर्ती की परीक्षा तिथि बार-बार बदलने के बाद अब B.Ed असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 पदों का विज्ञापन रद्द कर दिया गया है। नया विज्ञापन NCTE नियमावली-2014 के आधार पर जारी होगा।
UP TGT-PGT Exam Update: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा और B.Ed असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर लगातार बदलाव से अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पहले परीक्षा तिथियों को कई बार बदला गया और अब B.Ed विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का संशोधित विज्ञापन भी रद्द कर दिया गया है। इस फैसले से उम्मीदवारों में गहरी निराशा है।
B.Ed असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का विज्ञापन क्यों हुआ रद्द
शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एडेड महाविद्यालयों में B.Ed विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 23 मई 2025 को संशोधित विज्ञापन जारी किया था। यह विज्ञापन पहले जुलाई 2022 में 34 विषयों के कुल 1017 पदों के लिए निकाला गया था, जिसमें B.Ed विषय के 107 पद भी शामिल थे। लेकिन B.Ed विषय की शैक्षिक अर्हता पर विवाद होने के कारण मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया।
हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि B.Ed विषय के लिए अलग से विज्ञापन जारी किया जाए। इसके बाद आयोग ने अन्य विषयों के लिए परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को कराई, लेकिन B.Ed के लिए प्रक्रिया लंबित रही। अब आयोग ने फैसला लिया है कि NCTE (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) नियमावली-2014 के अनुसार शैक्षिक अर्हता को संशोधित करने के बाद ही नया विज्ञापन जारी किया जाएगा।
बार-बार टली TGT-PGT परीक्षा
B.Ed भर्ती के साथ-साथ टीजीटी-पीजीटी भर्ती परीक्षा को लेकर भी स्थिति उलझी हुई है। माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता संवर्ग (PGT) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती-2022 के लिए आयोग ने तीन बार परीक्षा तिथि घोषित की, लेकिन हर बार आयोजन स्थगित हो गया। इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी रही।
अब आयोग का कहना है कि नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी और परीक्षा सुचारू तरीके से आयोजित कराई जाएगी। हालांकि, बार-बार की देरी से उम्मीदवारों का भरोसा कमजोर हो रहा है और वे भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं।
ई-अधियाचन पोर्टल का पुनर्निर्माण और नई भर्तियों का दावा
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एक ओर जहां ई-अधियाचन पोर्टल का पुनर्निर्माण कर रहा है और नई भर्तियों की तैयारी के दावे कर रहा है, वहीं दूसरी ओर पहले से लंबित भर्ती प्रक्रियाएं पूरा नहीं होने से उम्मीदवारों में असंतोष बढ़ रहा है। आयोग ने आश्वासन दिया है कि सभी भर्ती प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से और समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएंगी।
नया विज्ञापन कब आएगा
B.Ed विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अब नया विज्ञापन तभी जारी होगा जब NCTE नियमावली-2014 के तहत शैक्षिक अर्हता को संशोधित कर लिया जाएगा। आयोग ने साफ कहा है कि संशोधित अर्हता के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
इस बीच, उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें ताकि नया विज्ञापन जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सके।