यूपीएससी ने CDS 1 परीक्षा 2025 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आईएमए, आईएनए और एएफए पाठ्यक्रम में कुल 365 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर पीडीएफ फाइल से परिणाम चेक कर सकते हैं।
UPSC CDS 1 Final Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS 1) 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू दोनों चरण सफलतापूर्वक पार कर लिए थे, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट को PDF फाइल फॉर्मेट में अपलोड किया है, जिसे उम्मीदवार सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल 365 उम्मीदवार हुए चयनित
जारी अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला (केरल) और वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग कोर्स) में प्रवेश के लिए कुल 365 उम्मीदवारों ने अंतिम मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है।
रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा आयोजित साक्षात्कार के बाद यह फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। यह सूची केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और संबंधित सेवाओं के एसएसबी इंटरव्यू दोनों चरणों को पास किया है।
CDS 1 2025 Final Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
जो उम्मीदवार अपना परिणाम देखना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं —
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.इन पर जाएं।
- होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं और CDS 1 Final Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए होंगे।
- PDF डाउनलोड करें और अपने नाम या रोल नंबर से खोजें।
- भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम की प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रखें।
डायरेक्ट लिंक: UPSC CDS 1 Final Result 2025 PDF चेक करें
रिजर्व सीटों और प्रवेश की जानकारी
इस फाइनल लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को विभिन्न रक्षा अकादमियों में प्रवेश मिलेगा —
- IMA, देहरादून: 100 सीटें (13 सीटें NCC 'C' सर्टिफिकेट धारकों के लिए आरक्षित)
- INA, एझिमाला (केरल): 32 सीटें (6 सीटें नौसेना विंग के NCC 'C' धारकों के लिए आरक्षित)
- AFA, हैदराबाद: 32 सीटें (3 सीटें एयर विंग के NCC 'C' धारकों के लिए आरक्षित)
सभी चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रशिक्षण प्रक्रिया से संबंधित सूचना जल्द ही रक्षा मंत्रालय द्वारा भेजी जाएगी।