Pune

Urvashi Dholakia: 16 में दुल्हन, 17 में मां, 18 में तलाक; जानिए कैसे बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन

Urvashi Dholakia: 16 में दुल्हन, 17 में मां, 18 में तलाक; जानिए कैसे बनीं टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन

कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बसु के किरदार से उर्वशी ढोलकिया ने जो लोकप्रियता हासिल की, वह भारतीय टीवी इतिहास में मिसाल बन गई।

Urvashi Dholakia Marriage And Divorce: भारतीय टेलीविजन की सबसे स्टाइलिश और यादगार विलेन में शुमार उर्वशी ढोलकिया की ज़िन्दगी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। जिस उम्र में ज्यादातर लड़कियां स्कूल-कॉलेज के सपने देखती हैं, उस वक्त उर्वशी शादी के बंधन में बंध चुकी थीं। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली, और 17 साल की होते-होते जुड़वा बेटों सागर और क्षितिज की मां भी बन गईं।

लेकिन किस्मत ने उन्हें इतनी आसानी से चैन नहीं लेने दिया। शादी के डेढ़ साल बाद ही उनके रिश्ते में दरार पड़ गई और 18 साल की उम्र में ही उर्वशी का तलाक हो गया। उस वक्त इतनी कम उम्र में दो बच्चों के साथ अकेले खड़ा होना आसान नहीं था, लेकिन उर्वशी ने कभी हार नहीं मानी।

‘कोमोलिका’ ने दी नई पहचान

उर्वशी ढोलकिया ने 90 के दशक में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन 2001 में ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के जरिए उन्हें जो लोकप्रियता मिली, उसने उनके करियर को नई ऊंचाई दी। एकता कपूर के इस सुपरहिट सीरियल में उनके किरदार ‘कोमोलिका बसु’ का अंदाज, उनका फैशन स्टेटमेंट शिफॉन की साड़ियां, बोल्ड बिंदी, ब्राइट लिपस्टिक और हेयर एक्सेसरी ने उन्हें टीवी की सबसे ग्लैमरस विलेन बना दिया।

उनकी एंट्री सीन, ड्रमैटिक क्लोजअप और बैकग्राउंड में बजता “कोमोलिका” ट्यून आज भी दर्शकों के जहन में ताजा है। खुद उर्वशी ने कई बार कहा कि 16 साल बाद भी लोग उन्हें उसी किरदार के लिए याद करते हैं, जिससे उन्हें गर्व महसूस होता है।

पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव

प्रोफेशनल लाइफ में सफलता पाने वाली उर्वशी की निजी ज़िन्दगी कभी आसान नहीं रही। तलाक के बाद उन्होंने पूरी जिम्मेदारी खुद अपने कंधों पर ली और अपने जुड़वा बेटों की परवरिश अकेले की। इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, ताकि उनके बच्चों की परवरिश में कोई कमी न रहे।हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अफवाहें भी खूब चलीं। 

कई बार उनका नाम सह-कलाकारों या बिजनेसमैन से जोड़ा गया, लेकिन उर्वशी ने हमेशा अपनी प्राइवेसी को बचाकर रखा। 2016 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सिंगल मदर होने के चलते उन्होंने अपने बच्चों को ही प्राथमिकता दी और खुद के लिए वक्त निकालना लगभग नामुमकिन रहा।

अनुज सचदेवा से रिश्ता और ब्रेकअप

टीवी एक्टर अनुज सचदेवा के साथ भी उनका नाम जुड़ा। दोनों को कई बार एक साथ वेकेशन पर स्पॉट किया गया, खासकर गोवा में। हालांकि उन्होंने कभी इस रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया। बाद में खबरें आईं कि अनुज की मां को उर्वशी का तलाकशुदा होना और उनके दो बच्चों की जिम्मेदारी पसंद नहीं आई, जिस वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। उर्वशी ने भी कहा था कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा नहीं चाहतीं, क्योंकि इससे लोग फालतू की कहानियां बनाते हैं।

मजबूत और स्वतंत्र मां की मिसाल

उर्वशी ने साबित किया कि एक सिंगल मदर भी अपने दम पर अपनी दुनिया खड़ी कर सकती है। उन्होंने दो बेटों को अच्छे संस्कार दिए, पढ़ाया-लिखाया और खुद अपने दम पर एक मजबूत करियर खड़ा किया। उन्होंने अपने बच्चों के लिए हर संघर्ष को सहा, लेकिन घुटने नहीं टेके। उनका मानना है कि जिंदगी में मुश्किलें आती हैं, लेकिन उनका सामना डटकर करना ही असली जीत होती है। शायद यही वजह है कि आज भी लोग उर्वशी ढोलकिया को सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक स्ट्रॉन्ग वुमन और इंस्पिरेशन मानते हैं।

कोमोलिका का ग्लैमर, उर्वशी की मेहनत और उनकी हिम्मत, ये सारी बातें मिलकर उन्हें इंडियन टेलीविजन का बेमिसाल चेहरा बनाती हैं। उन्होंने दिखा दिया कि असली नायिका वो होती है, जो पर्दे के पीछे भी अपनी लड़ाई जीत ले।

Leave a comment